अभिनंदन के मजाक वाले वीडियो पर भारतीय फैंस ने दिया पाकिस्तान को करारा जवाब

स्पोर्ट्स: ICC World Cup 2019 का जलवा हर जगह फैला हुआ है. जैसा की हम सब जानते हैं की कल 16 जून को भारत और पाकिस्तान का महामुकाबला होने वाला है. इस मैच के कुछ दिन पहले पाकिस्तानी टीवी चैनल वालों ने एक विज्ञापन बनाया था जिसमें उन्होंने इंडियन वर्ल्ड कप को लेकर विंग कमांडर अभिनंदन ( डुप्लीकेट ) के साथ मज़ाक वाला वीडियो शेयर किया था, इस वीडियो को देखने के बाद भारतीय चुप कहाँ बैठने वाले थे, भारतीय फैंस ने इसके जवाब में एक वीडियो बना डाला जो पाकिस्तान के मुँह पर करारा तमाचा है.


यह दृश्य एक सैलून का है. मौका मौका के इस वीडियो में दिखाया गया है कि, एक पाकिस्तानी फैन, भारतीय फैन को हैप्पी फादर्स डे की बधाई दे रहा है और गिफ्ट दे रहा है. जब भारतीय फैन गिफ्ट खोलता है तो उसमे से रूमाल निकलता है. भारतीय फैंस द्वारा यह पूछे जाने पर कि रूमाल गिफ्ट में क्यों दिया तो इस पर पाकिस्तानी फैन कहता है कि हार के बाद यह रूमाल आंसू पोछने के काम आएगा. पाकिस्तानी फैंस इतना कहते ही हेयर ड्रेसर से अफरीदी स्टाइल में दाढ़ी बनाने के लिए कहता है लेकिन असली खेल यहीं पर हो जाता है. आगे वीडियो में क्या होता है, आप खुद ही वीडियो में देखें लीजिये.



Image result for mauka mauka abhinandan video

इस वीडियो पर यूजर्स ने अपनी प्रतिक्रियाएं भी दी हैं. एक यूजर अमन जालन ने लिखा, “जैसे को तैसा.” एक अन्य यूजर ने लिखा, “भारत का शानदार जवाब, दिल खुश हो गया.”


इससे पहले, पाकिस्तान के जैज टीवी द्वारा जारी किए गए 33 सेकेंड के वीडियो में एक शख्स अभिनंदन जैसी नकल कर रहा है और उन्हीं की तरह मूंछे रखे हुए है, हालांकि वह सेना की वर्दी की जगह भारतीय क्रिकेट टीम की जर्सी पहने हुए है. इस विज्ञापन में जब भी अभिनंदन के डुप्लीकेट से भारतीय टीम की अंतिम-11 के बारे में पूछा जाता है तो अभिनंदन द्वारा वायरल बयान के लहजे में जबाव देते हुए कहता है, “माफ कीजिए, मैं आपको यह नहीं बता सकता.”


Also Read: शर्लिन चोपड़ा ने शेयर की बेहद डर्टी पोज़ वीडियो, कैप्शन में लिखा- मैं रोज दूध पीती हूँ, और आप ?


वह विज्ञापन में उसी तरह चाय पीते दिखाई दे रहे हैं जिस तरह अभिनंदन का वीडियो वायरल हुआ था. दो सवालों के बाद एक अन्य कैरेक्टर जो सावल कर रहा है वो अभिनंदन के डुप्लीकेट से जाने को कहता है। जैसे ही वो जाने लगते हैं वह सवाल पूछने वाला शख्स उन्हें पकड़ता है और कहता है, “एक सेकेंड रूको, कप कहां लेकर जा रहे हो?” विश्वकप में हालांकि भारत का पलड़ा भारी है. 1992 से लेकर अभी तक भारत और पाकिस्तान के बीच विश्वकप में कुल छह मैच हुए हैं और सभी में भारत ने जीत हासिल की है.


Also Read:अभिनंदन का मज़ाक उड़ाने वाले ऐड पर पूनम पांडे का पाकिस्तान को करारा जवाब, ब्रा खोलकर कहा- एक क्यों ?… दो कप लो


( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमेंफेसबुकपर ज्वॉइन करें, आप हमेंट्विटरपर भी फॉलो कर सकते हैं. )