पर्थ मैदान पर जारी भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच दूसरे मैच के पहले दिन ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाजी पूरी तरह बिखर गयी और पहले दिन की खेल समाप्ति के बाद उसने 277 रन पर 6 विकेट गवां दिए है. हलाकि टॉस जीतने के बाद ऑस्ट्रेलिया की शुरुआत बेहद शानदार रही और दोनों सलामी बल्लेबाज मार्क्स हैरिस और अरोन फिंच ने पहले विकेट के लिए 112 रनों की साझेदारी की. इसके बाद विकटों का पतझड़ शुरू हो गया. क्रीज पर ऑस्ट्रेलिया के कप्तान टिम पेन 16 और पैट कमिंस 11 रन बनाकर डटे हुएं हैं.
Read Also: मिताली राज ने आयरलैंड के खिलाफ रचा इतिहास, कोहली से निकली कोसों आगे
दूसरे मैच में भारत को पहली सफलता जसप्रीत बुमराह ने रोन फिंच को आउट दिलाई वहीं ऑस्ट्रेलिया को दूसरा झटका उस्मान ख्वाजा के रूप में लगा, उसके बाद इशांत शर्मा ने पीटर हैंड्सकॉम्ब शिकार बनाया जिन्होंने 7 रन बनाया। भारत की ओर से सबसे सफल गेंदबाज इशांत शर्मा और हनुमा विहारी रहे जिन्होंने 2-2 विकेट चटकाए। इसके आलावा जसप्रीत बुमराह और उमेश यादव को भी 1-1 विकेट मिला.
Read Also: विनेश फोगाट ने सात की जगह लिए आठ फेरें, जानिए क्यों
दूसरे मैच में भारत ने अपनी टीम में परिवर्तन करते हुए हनुमा विहारी और उमेश यादव को टीम में जगह दी, गौरतलब है की एडिलेड टेस्ट में टीम इंडिया का हिस्सा रहे रोहित शर्मा और रविचंद्रन अश्विन चोट के बाद खेलना मुश्किल हो गया था, जिसके बाद टीम में हनुमा विहारी और उमेश यादव को लाया गया था. बरहाल पहले दिन के खेल के बाद यह तय है की इस मुकाबले में भी दर्शको को जबरदस्त टक्कर देखने को मिलेगी। इससे पहले एडिलेड में खेले गए पहले टेस्ट मैच में टीम इंडिया ने ऑस्ट्रेलिया को 31 रनों से हराया था. इस सीरीज में भारत ने 1-0 की बढ़त हासिल कर रखी है.
( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )