IND Vs AUS: रोमांचक मुकाबले में भारत ने ऑस्ट्रेलिया को 13 रनों से हराया, हार्दिक पांड्या को मैन ऑफ द मैच

भारत और ऑस्ट्रेलिया (India Vs Australia 3rd ODI) के बीच तीसरे और अंतिम एकदिवसीय मुकाबले में भारत ने ऑस्ट्रेलिया को 13 रनों से हराया है. टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली ने टॉस जीता और पहले बल्लेबाजी का फैसला किया. भारत ने 50 ओवर में 5 विकेट खोकर 302 रन का बड़ा स्कोर बनाया और ऑस्ट्रेलिया को जीत के लिए 303 रन का लक्ष्य मिला था. मगर ऑस्ट्रेलिया 289 पर ही ऑल आउट हो गई और भारत क्लीन स्वीप होने से बच गई. वहीं 76 गेदों में 92 रन बनाने वाले हार्दिक पांड्या को मैन ऑफ दे मैच का खिताब दिया गया है.


कैनबरा में खेल गए इस मुकाबले में भारतीय टीम के कप्तान विराट कोहली ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया और निर्धारित 50 ओवर विराट कोहली, हार्दिक पांड्या और रवींद्र जडेजा के अर्धशतकों के दम पर 5 विकेट के नुकसान पर 302 रन बनाए. हालांकि कंगारू टीम की तरफ से कप्तान फिंच व मैक्सवेल ने अर्धशतक लगाए, लेकिन वो टीम को जीत नहीं दिला पाए. भारत की तरफ से शर्दुल ठाकुर ने तीन, बुमराह व नटराजन ने दो-दो जबकि कुलदीप यादव व जडेजा ने एक-एक विकेट लिए.


ऑस्ट्रेलिया की ओर से सबसे ज्यादा रन कप्तान फिंच ने 75 रन बनाए. उसके बाद ग्लेन मैक्सवेल ने तूफानी पारी खेलते हुए 38 गेंदों पर 59 रनों की पारी खेली. जसप्रीत बुमराह ने मैक्सवेल को क्लीन बोल्ड किया वहीं से मैच का रुख पलट गया. वरना खतरनाक मैक्सवेल मैच को जीत की ओर ले जा रहे थे. भारत के लिए हार्दिक पंड्या ने सर्वाधिक 92 रन बनाए. उन्होंने 76 गेंदों की अपनी नाबाद पारी में 7 चौके और 1 छक्का लगाया. हार्दिक ने जडेजा (66*) के साथ छठे विकेट के लिए नाबाद 150 रन जोड़े. जडेजा ने 50 गेंदों की अपनी नाबाद पारी में 5 चौके, 3 छक्के लगाए. हार्दिक को मैन ऑफ द मैच का खिताब भी दिया गया.


एक वक़्त पर भारतीय टीम 152 रन के स्कोर पर 5 विकेट खो कर मैच में संघर्ष करती हुई नज़र आ रही थी. उसी समय मैदान पर उतरे रविंद्र जडेजा और हार्दिक पांड्या. दोनों ऑलराउंडर्स ने ताबड़तोड़ बल्लेबाज़ी करते हुए मैदान के चारों तरफ़ शॉट्स खेले. कोहली और केएल राहुल के जल्दी आउट होने के बाद पांड्या और जडेजा ने न केवल पारी को संभाला बल्कि 160 रन की शानदार साझेदारी करते हुए टीम का स्कोर 300 के पार पहुंचाया. इन दोनों की इस साझेदारी को मैच का टर्निंग पॉइंट कहना बिल्कुल भी गलत नहीं होगा.


Also Read: IPL 2020: एंकर किरा नारायणन के हैं लाखों दीवाने, तस्वीरें देख आप भी हो जाएंगे कायल


( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )