India vs Australia: ऑस्ट्रेलियाई समर्थकों ने की विराट की हूटिंग, पोंटिंग ने कहा, ‘सम्मान करना सीखो’

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच चार मैचों की सीरीज का अंतिम अहम मुकाबला सिडनी क्रिकेट मैदान पर खेला जा रहा है. इस सीरीज के हर मैच में हूटिंग और स्लेजिंग देखी गई है, जो चौथे मैच में भी जारी है. चौथे टेस्ट के पहले दिन मयंक अग्रवाल के आउट होने के बाद जब बल्लेबाजी करने मैदान पर भारतीय कप्तान विराट कोहली आएं तो ऑस्ट्रेलियाई समर्थकों ने उनकी जमकर हूटिंग कीं. जिसपर ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान रिकी पोंटिंग अपने देश के समर्थकों को फटकार लगाई है. पोंटिंग ने चैनल सेवन से कहा, ‘अगर वे हूटिंग कर रहे थे तो यह बहुत अपमानजनक है. मैंने पर्थ में भी कहा था कि सम्मान करना सीखो.’

 

Also Read: Video: ऑस्ट्रेलियाई खेल मंत्री कोहली की तारीफ करते हुई बोलीं, ‘मुझे इस शख्स से पूरी तरह से क्रिकेट क्रश हो गया है’

 

हूटिंग की बात करें तो विराट कोहली का इसे पुराना नाता है, गौरतलब है की 2012 में भी सिडनी टेस्ट में कोहली की दर्शकों ने आलोचना की थी. उन्हें मैच फीस का 50 प्रतिशत गंवाना पड़ा था जब उन्होंने दर्शकों की ओर ऊंगली दिखा दी थी. इस पर काफी विवाद भी हुआ था. यहां सिडनी में एक बार फिर भारतीय कप्तान को फैंस के निरादर का सामना करना पड़ा.

 

Also Read: World Cup 2019 को लेकर धोनी और विराट की सोच में है बहुत अंतर

 

हालांकि कोहली और दर्शकों के बीच इससे पहले भी कई वाकए हो चुके हैं. विराट को 2018 में इंग्लैंड दौरे पर एजबेस्टन में पहले टेस्ट मैच में दर्शकों के ऐसे व्यवहार का सामना करना पड़ा था. आईपीएल में मुंबई इंडियंस के खिलाफ मैच वानखेडे स्टेडियम में एक मैच के दौरान भारतीय दर्शकों ने रॉयल चैलेंजर बैंगलोर के कप्तान की हूटिंग की थी.

 

देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करेंआप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )