IND vs AUS: भारत का जीत से आगाज, ऑस्ट्रेलिया को 11 रनों से हराया, टी-20 में लगातार 9वीं जीत

ऑस्ट्रेलिया से एकदिवसीय सीरीज (IND VS AUS) हारने के बाद भारत ने टी 20 में (India Vs Australia T-20) जीत से आगाज किया है. कैनबरा के मनुका ओवल मैदान में खेले गए पहले मैच में टीम विराट में कंगारूओं को 11 रनों से शिकस्त दी है. टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी टीम इंडिया ने 20 ओवर में 7 विकेट गंवा कर 161 रन बनाए और ऑस्ट्रेलिया को जीत के लिए 162 रनों का टारगेट दिया. जवाब में ऑस्ट्रेलिया 20 ओवर में 7 विकेट गंवाकर 150 रन ही बना पाई. 3 विकेट चटकाने वाले चहल को मैन ऑफ द मैच मिला है. टी 20 क्रिकेट में भारत की यह लगातार 9वीं जीत है.


भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच टी20 सीरीज के पहले मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया के कैप्टन आरोन फिंच ने टॉस जीता और पहले फील्डिंग का फैसला किया. भारत ने 20 ओवर में 7 विकेट पर 161 रन बनाए और ऑस्ट्रेलिया को 162 रन का टारगेट मिला. ऑस्ट्रेलिया इस टारगेट को हासिल नहीं कर पाई और 11 रन से मुकाबला हार गई. ऑस्ट्रेलिया की शुरुआत अच्छी रही थी. फिंच और डार्सी शॉर्ट ने टीम को बेहतरीन शुरुआत दी मगर उसके बाद युजवेंद्र चहल ने आकर कंगारुओं का सारा खेल बिगाड़ दिया. चहल और टी नजराजन ने तीन-तीन विकेट लिए और दीपक चाहर को एक विकेट मिला.


वहीं भारते की तरफ से केएल राहुल ने टी-20 क्रिकेट में शानदार फॉर्म बरकरार रखते हुए अर्धशतक जमाया, लेकिन रवींद्र जडेजा की आक्रामक पारी भारत के लिए ‘संकटमोचक’ साबित हुई जिन्होंने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले टी-20 में भारत को सात विकेट पर 161 रन तक पहुंचाया. टीम इंडिया के लिए केएल राहुल ने सबसे ज्यादा 51 रन बनाए जबकि रवींद्र जडेजा ने 44 रनों की पारी खेली.


ऑस्ट्रेलिया के लिए मोइजेस हेनरिक्स ने सबसे ज्यादा 3 विकेट लिए. मिशेल स्टार्क को 2 विकेट, एडम जाम्पा और मिशेल स्वेप्सन को 1-1 विकेट मिले. केएल राहुल और शिखर धवन की जोड़ी टीम इंडिया को अच्छी शुरुआत नहीं दे पाई. तीसरे ओवर की पांचवीं गेंद पर ऑस्ट्रेलिया के तेज गेंदबाज मिशेल स्टार्क ने गब्बर को क्लीन बोल्ड कर भारत को पहला झटका दिया. धवन 1 रन बनाकर आउट हुए. 


प्लेइंग इलेवन-

भारत: शिखर धवन, केएल राहुल (विकेटकीपर), विराट कोहली (कप्तान), मनीष पांडे, संजू सैमसन, हार्दिक पंड्या, रवींद्र जडेजा, वॉशिंगटन सुंदर, दीपक चाहर, मोहम्मद शमी, टी नटराजन.


ऑस्ट्रेलिया: एरॉन फिंच (कप्तान), डार्सी शॉर्ट, मैथ्यू वेड (विकेटकीपर), स्टीव स्मिथ, मोइजेस हेनरिक्स, ग्लेन मैक्सवेल, सीन एबॉट, मिशेल स्टार्क, मिशेल स्वेप्सन, एडम जाम्पा, जोश हेजलवुड.


Also Read: आज रात 12 बजे से बिना सब्सक्राइब किए Netflix पर फ्री में देख सकेंगे फिल्में, जान लें कैसे करें एक्सेस


( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )