Ind vs Aus Sydney test: तीसरे दिन बारिश ने बिगाड़ा खेल, भारत का पलड़ा भारी

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच यहां सिडनी क्रिकेट ग्राउंड पर खेले जा रहे चौथे टेस्ट मैच के तीसरे दिन का खेल खराब रोशनी और बारिश के कारण रद्द कर दिया गया है. खेल रोकने से पहले ऑस्ट्रेलिया ने छह विकेट के नुकसान पर 236 रन बना लिए है. ऑस्ट्रेलिया की तरफ से विकेट पर विकेट पर पीटर हैंड्सकॉम्ब 28 और पैट कमिंस 25 रन बनाकर खेल रहे हैं. भारत ने पहली पारी में रनों का अंबार लगाते हुए छह विकेट के नुकसान पर 622 रन बना कर पारी घोषित कर दी थी. फिलहाल ऑस्ट्रेलिया इतने बड़े स्कोर के सामने लड़खड़ाती हुई नजर आ रही है. गौरतलब है की भारत इस सीरीज में 2-1 की लीड लिए हुए है.

 

Also Read: Video: ऑस्ट्रेलियाई खेल मंत्री कोहली की तारीफ करते हुई बोलीं, ‘मुझे इस शख्स से पूरी तरह से क्रिकेट क्रश हो गया है’

जिस हिसाब से भारीतय गेंदबाजों ने अभी तक ऑस्ट्रेलिया के बल्लेबाजों को परेशान करके रखा है, उससे यह तय है कि, बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी भारत के ही कब्जे में रहेगी. हालांकि, इस टेस्ट में भारत के हारने की संभावनाएं बहुत कम हो गई हैं. पूरी सीरीज में चर्चा का विषय बने हुए चेतेश्वर पुजारा ने अभी तक इस सीरीज में 500 रन बना चुके हैं.

 

Also Read: India vs Australia: ऑस्ट्रेलियाई समर्थकों ने की विराट की हूटिंग, पोंटिंग ने कहा, ‘सम्मान करना सीखो’

 

कुलदीप यादव ने फिर से किया कमाल

 

वहीं, गेंदबाजी की बात करें तो भारतीय स्पिन गेंदबाज कुलदीप यादव ने एक बार फिर सबसे ज्यादा विकेट लेने में कामयाब हुए. कुलदीप ने तीसरे दिन का खेल खत्म होने तक तीन विकेट चटकाए. इसके अलावा रविंद्र जडेजा के खाते में भी दो विकेट आए. वहीं मोहम्मद शमी को एक विकेट मिला. तेज बारिश के चलते 16.3 ओवर पहले दिन का खेल समाप्त कर दिया गया है. स्टंप होने तक मेजबान ने 6 विकेट के नुकसान पर 236 रन बना लिए है. मेजबान को फॉलोऑन से बचने के लिए 187 रनों की और जरूरत है. आज के बचे ओवर्स की भरपाई करने के लिए अगले दो दिन मुकाबला आधे पहले शुरू होगा. यानी भारतीय समयानुसार खेल सुबह साढ़े चार बजे शुरू हुआ.

 

( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )