IND vs PAK: भारत ने पाकिस्तान को दिया 357 रनों का लक्ष्य, केएल राहुल और किंग कोहली ने जड़े शतक

India vs Pakistan in asia cup: पाकिस्तान के खिलाफ एशिया कप के सुपर 4 मुकाबले में भारतीय टीम ने धमाकेदार बल्लेबाजी का प्रदर्शन किया. भारत के केएल राहुल और विराट कोहली ने पाकिस्तानी गेंदबाजों की जमकर धुनाई की. दोनों ने शानदार शतक जड़े. विराट और राहुल के शतकों की मदद से भारत ने 50 ओवर में दो विकेट खोकर 356 रनों का विशाल स्कोर खड़ा किया. आज पहली ही बॉल से दोनों ने कमाल के शॉट्स खेले. बारिश को देखकर तेजी से रन बनाए. उम्मीद करते हैं कि भारत के गेंदबाज जल्द ही पाकिस्तान के विकेट लेने में सफल रहेंगे.

शानदार रही भारत की बल्लेबाजी

अब बात करते हैं भारत की बल्लेबाजी के बारे में. कल रोहित ने कमाल के 56 रन बनाए थे. गिल ने उनका बखूबी साथ दिया था. गिल ने भी 52 गेंदों में 58 रन बनाए थे. आज जब मैच शुरू हुआ था तो क्रीज पर कोहली के साथ केएल मौजूद थे. केएल 4 महीने के बाद मैदान पर वापसी कर रहे थे. लग रहा था कि शायद टच में नहीं हैं. लेकिन इसके बाद केएल ने कमाल की पेस पकड़ कर रन बना डाले.

रोहित और गिल ने दी थी धमाकेदार शुरुआत

रविवार को रोहित शर्मा और शुभमन गिल ने टीम को धमाकेदार शुरुआत दी थी. दोनों ने पहले विकेटे के लिए 16.4 ओवर में 121 रन जोड़े. रोहित ने 49 गेंदों में 56 रन बनाए. इस दौरान उनके बल्ले से 6 चौके और 4 छक्के निकले. वहीं गिल 52 गेंदों में 10 चौकों की मदद से 58 रन बनाकर आउट हुए. इसके बाद लगातार बारिश की वजह से मैच रिजर्व डे में चला गया.

केएल राहुल और विराट कोहली ने जड़े शतक

इसके बाद सोमवार को पहले केएल राहुल और विराट कोहली ने संयम के साथ शुरुआत की. सेट होने के बाद दोनों बल्लेबाजों ने पाक गेंदबाजों की जमकर पिटाई की. दोनों ने शतक जड़ आलोचकों को करारे जवाब दिए. विराट कोहली ने 94 गेंदों में 123 रनों की शानदार शतकीय पारी खेली. वहीं केएल राहुल ने 106 गेंदों में नाबाद 111 रन बनाए. दोनों ने तीसरे विकेट के लिए नाबाद 233 रनों की साझेदारी की. विराट के बल्ले से जहां 9 चौके और 3 छक्के निकले. वहीं राहुल ने 12 चौके और 2 छक्के लगाए.

वनडे में विराट कोहली का यह 47वां शतक है. वहीं वनडे में किंह कोहली के नाम 13 हजार रन भी हो गए हैं. कोहली अब वनडे में सबसे तेज 13 हजार रन बनाने वाले बल्लेबाज बन गए हैं. कोहली वनडे में सबसे ज्यादा शतक लगाने वाले दूसरे बल्लेबाज हैं.

पाकिस्तान के जल्द ही झटकने होंगे विकेट

पाकिस्तान की गेंदबाजी की बात करें तो टीम के लिए शाहीन ने कल गिल को आउट किया था. वहीं शादाब खान ने भी कल के दिन एक सफलता ली थी. हालांकि आज पाकिस्तानी गेंदबाज विकेट के लिए तरसते दिखे. विराट और केएल ने कोई भी मौका पाकिस्तानी गेंदबाजों को मौका नहीं दिया था. साथ में टीम इंडिया के लिए तेजी से रन बनाते रहे. अब सारी जिम्मेदारी भारत के गेंदबाजों के ऊपर है. अगर टीम इंडिया जल्द ही विकेट निकाल लेती है तो पाकिस्तान के ऊपर प्रेशर बनेगा. जिससे टीम कहीं ना कहीं गलती करेगी ही.

Also Read: Jawaan: दिनेश कार्तिक ने की ‘जवान’ फिल्म की समीक्षा, शाहरुख खान ने कहा- वाह DK…आप फिल्म प्रेमी हैं

( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )