India vs Pakistan live score asia cup 2023 update: कोलंबो में एक बार फिर बारिश शुरू हो गई है. मैदान को दोबारा कवर्स से ढका जा रहा है. फिलहाल, आज का दिन रद्द हो गया है और अब भारत-पाक मैच कल खेला जाएगा. कल पूरे 50 ओवर का मैच होगा. यानी टीम इंडिया 24.1 ओवर से आगे खेलेगी. कल दोपहर तीन बजे मैच शुरू होगा.
आर प्रेमदासा स्टेडियम में बारिश की आशंका पहले से जताई जा रही थी लेकिन मौसम की इतनी मेहरबानी रही थी कि सुबह से ही अच्छी धूप लगी हुई थी और मैच अपने तय वक्त पर शुरू हो सका. भारतीय टीम ने पहले बल्लेबाजी की और इस बार रोहित शर्मा-शुभमन गिल की जोड़ी ने ताबड़तोड़ बैटिंग कर जोरदार शुरुआत दिलाई. हालांकि, 25वें ओवर की पहली गेंद के बाद तेज बारिश शुरू हो गई, जिसके कारण मैच को तुरंत रोकना पड़ा.
मानसून के मौसम में श्रीलंका में मैच करवाने के एशियन क्रिकेट परिषद के फैसले पर भी सवाल खड़े हो रहे हैं. पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने सीधे तौर पर इस फैसले के लिए एसीसी चीफ जय शाह को जिम्मेदार ठहराया है. पीसीबी का कहना है कि जय शाह की जिद्द के चलते ही एशिया कप के मैचों को यूएई की बजाए श्रीलंका में शिफ्ट किया गया.
टूर्नामेंट के बीच में राउंड 4 के मुकाबलों को कोलंबो से शिफ्ट करने की मांग भी जोरो से उठी. लेकिन इस मांग को भी अनदेखा ही किया गया. एसीसी ने साप कर दिया कि मैचों को कोलंबो से किसी भी हालत में शिफ्ट नहीं किया जाएगा. इसके पीछे की वजह यह भी बताई गई कि मैचों का आयोजन करवाने के लिए जो बाकी विकल्प हैं वहां सुविधाओं की काफी कमी है और खिलाड़ियों को काफी ज्यादा परेशानी का सामना करना पड़ सकता है.
( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )


















































