India Vs SA 1st ODI: भारत ने जीता टॉस, पहले फील्डिंग करने का फैसला, 40-40 ओवर का मैच

भारत (India) और साउथ अफ्रीका (South Africa) के बीच पहला एक दिवसीय मैच राजधानी लखनऊ के इकाना स्टेडियम में खेला जा रहा है। भारत के कप्तना शिखर धवन ने टॉस जीतकर पहले फील्डिंग करने का फैसला किया है। भारत और साउथ अफ्रीका के बीच 40-40 ओवर के इस मैच में एक बॉलर अधिकतम आठ ओवर फेंक सकेगा। पहले पावर प्ले एक से आठ ओवर तक रहेगा। दूसरा पावर प्ले 24वें ओवर से होगा जबकि तीसरा पावर प्ले 38वें ओवर से होगा।

भारत और साउथ अफ्रीका के बीच तीन वन डे मैचों की सीरीज के पहले मैच को लेकर लखनऊ में उत्साह चरम पर है। दर्शक सुबह से ही स्टेडियम के बाहर डटे नजर आए। इनमें से अधिकांश लखनऊ के बाहर से आए हैं। दिन में करीब 12 बजे इनको स्टेडियम में प्रवेश दिया गया। जब इन सभी ने सुपर सॉपर के पिच पर चलाने के बाद कवर हटते देखा तो बेहद उत्साहित हो गए। इसके बाद जब पिच को फिर से ढका गया तो यह सभी मायूस होने लगे।

दरअसल, दो दिनों से लगातार हो रही बारिश की वजह से पिच समेत आधे से ज्यादा मैदान को ढक दिया गया था। गुरुवार को भी सुबह से रिमझिम बरसात हो रही है। इसके बाद इकाना प्रबंधन ने मैदान को फिर से कवर कर दिया है। वहीं, इस स्थित को देखकर बीसीसीआइ ने ट्वीट कर मैच को आधे घंटे देर यानी दो बजे से शुरू करने की बात कही।

Also Read: सहारनपुर: कबड्डी खिलाड़ियों को शौचालय में रखा हुआ खाना परोसने के मामले में बड़ी कार्रवाई, जिला खेल अधिकारी निलंबित

बीसीसीआई की टेक्निकल टीम के साथ रिजर्व अम्पायर अनिल चौधरी ने भी मैदान का कई बार निरीक्षण किया। इकाना स्टेडियम के ड्रेनेज सिस्टम को विश्व का सबसे बेहतरीन सिस्टम माना जाता है। लखनऊ में लगातार बारिश के बाद भी मैदान में कहीं भी पानी नहीं टिका।

टीमें:

भारत : शिखर धवन (कप्तान), ऋतुराज गायकवाड़, शुभमन गिल, श्रेयस अय्यर, रजत पाटीदार, राहुल त्रिपाठी, इशान किशन (विकेटकीपर), संजू सैमसन (विकेटकीपर), शाहबाज अहमद, शार्दुल ठाकुर, कुलदीप यादव, रवि बिश्नोई, मुकेश कुमार, अवेश खान, मोहम्मद सिराज, दीपक चाहर।

साउथ अफ्रीका : तेंबा बावुमा (कप्तान), क्विंटन डिकाक (विकेटकीपर), रीजा हेंड्रिक्स हेनरिक क्लासेन, केशव महाराज, जानेमन मालन, एडेन मार्करैम, डेविड मिलर, लुंगी नगिदी, एनरिक नोत्र्जे, वेन पार्नेल, एंडिले फेहलुकवेओ, ड्वेन प्रिटोरियस, कैगिसो रबादा, तबरेज शम्सी।

( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )