वर्ल्ड कप 2019 (World Cup 2019) में 30 जून को एजबेस्टन में होने वाले इंग्लैंड के खिलाफ लीग मैच में टीम इंडिया भगवा जर्सी (Orange Jersey) पहन कर खेलने उतरेगी. सिर्फ इसी मैच में भारतीय क्रिकेट टीम (Indian Cricket Team) नीली जर्सी के बजाय भगवा जर्सी में उतरेगी. इसके पीछे हालांकि अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (ICC) के नए नियम जिम्मेदार हैं. इनके तहत वर्ल्ड कप 2019 (World Cup 2019) में मेजबान देश को छो़ड़कर शेष प्रतिभागी देश 2 रंग की जर्सी में मैच खेल सकते हैं.
Also Read: हार्दिक पांड्या वाले Tweet पर रणवीर सिंह को WWE रेसलर के मैनेजर ने दी धमकी, लिखी ये बात…
गौरतलब है कि भारत की तरह ही इंग्लैंड और अफगानिस्तान के खिलाड़ी भी नीली रंग की जर्सी पहन कर मैदान में उतरते हैं. ऐसे में टीवी पर सजीव प्रसारण के मद्देनजर संबंधित टीम किसी और रंग की जर्सी में मैदान में उतर सकती है. ऐसे में टीम इंडिया ने भगवा रंग (Orange Jersey) का चयन किया था. हालांकि, इस इंडिया टीम की जर्सी के कॉलर का रंग नीला होगा.
Also Read: आलोचना से परेशान शोएब मलिक का छलका दर्द, 20 साल देश के लिए खेलने के बाद भी देनी पड़ रही सफाई
अफगानिस्तान वर्ल्ड कप 2019 (World Cup 2019) से पहले ही अपनी नई जर्सी को अपना चुका था. लेकिन हो सकता है कि इंडियन टीम उसके खिलाफ नीली जर्सी में ही खेलने उतरे.
Also Read: बेन स्टोक्स हुए विराट कोहली की वजह से परेशान, बोले- Twitter अकाउंट कर दूंगा डिलीट
2 रंगों की जर्सी को लेकर आईसीसी विश्व कप (ICC World Cup) से पहले ही नए नियमों को स्पष्ट कर चुका था. इसके मुताबिक टीवी पर प्रसारित होने वाले आईसीसी के सभी टूर्नामेंट्स में भाग लेने वाली टीमों को 2 रंग की जर्सी रखनी होगी.
Also Read: भारत से हारने के बाद पाकिस्तानियों ने अपने ही खिलाडियों की उड़ाई खिल्ली, देखें वायरल MEMES
हालांकि, मेजबान देश अगर चाहे तो सभी मैचों में एक ही रंग की जर्सी में मैदान में उतर सकता है. मैच से पहले टीम को बता दिया जाएगा कि उसे किस रंग की जर्सी में उतरना है. टीम इंडिया की जर्सी का रंग इंग्लैंड से मिलता-जुलता है तो 30 जून के मैच में ‘विराट टीम’ भगवा रंग की जर्सी पहनकर मैदान में उतर सकती है.
( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमेंफेसबुकपर ज्वॉइन करें, आप हमेंट्विटरपर भी फॉलो कर सकते हैं. )