लखनऊ: कांग्रेस ने उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ मुठभेड़ में 2 इनामी बदमाशों को मार गिराने पर योगी सरकार पर हमला बोला है. कांग्रेस ने सवाल उठाते हुए शुक्रवार को कहा कि पुलिस कार्रवाई का जिस तरह मीडिया द्वारा फिल्मांकन किया गया, वह लोकतांत्रिक और सभ्य समाज को शोभा नहीं देता. उत्तर प्रदेश कांग्रेस की तरफ से जारी एक बयान में आरोप लगाया गया है कि अलीगढ़ में पुलिस कप्तान की मौजूदगी में मीडियाकर्मियों को बुलाकर जिस तरह दो लोगों के मुठभेड़ की पटकथा लिखी गई उससे साबित होता है कि यह पुलिस और सरकार का पूर्व नियोजित और निश्चित आयोजन था.
बयान के मुताबिक, जीवन के अधिकारों के संरक्षण के लिये जिम्मेदार सरकार और उसकी पुलिस जब मौत की वीडियो रिकॉर्डिंग करने का आमंत्रण दे तो यह कृत्य मानवता को शर्मसार करने वाला हो जाता है. मौत का ऐसा फिल्मांकन एक लोकतांत्रिक एवं सभ्य समाज को शोभा नहीं देता. बयान में कहा गया कि कोई भी सरकार किसी व्यक्ति को उसके जीवन अधिकार से न्यायिक प्रक्रिया का शुचितापूर्ण पालन किये बिना वंचित नहीं कर सकती. जीवन के अधिकार से वंचित करने की युक्तियुक्तता के निर्धारण का कार्य भारतीय संविधान ने अदालतों को दिया है. पुलिस और उसकी रिंग मास्टर सरकार को नहीं.
Also Read: गोरखपुर में ताजिया के जुलूस के दौरान हिंसा, पुलिस चौकी में घुसकर दारोगा को बुरी तरह पीटा
पार्टी का कहना है कि ‘देशी जेम्स बाण्ड’ बन मौके पर ही ‘फुल एण्ड फाइनल’ करने की लाइसेंस प्राप्त भाजपा सरकार की पुलिस 11 महीने में 1241 मुठभेड़ें कर चुकी है. इनमें मारे जाने वाले लोगों में दलितों, पिछड़ों और अल्पसंख्यकों का बड़ा प्रतिशत रहा है. ये मुठभेड़ मानो सरकार का राजनीतिक कार्यक्रम बन चुकी हैं.
Also Read: देवरिया: मोहर्रम के मातम में तलवार से छात्र का गला काटा, इलाके में सांप्रदायिक तनाव
बता दें अलीगढ़ के हरदुआगंज में पुलिस और बदमाशों के बीच बीते गुरुवार सुबह मुठभेड़ हुई थी. जिसमें 2 इनामी बदमाश मुस्तकीम तथा नौशाद मारे गये थे. इन फरार बदमाशों पर पर 25-25 हजार रुपये का इनाम घोषित था. दोनों बदमाश बीते दिनों आश्रम में साधू और पास ही के खेत मे दंपत्ति की हत्या सहित अतरौली, पाली में साधू और किसानों की हत्या में वांछित फरार मुजरिम थें.
Also Read: योगी सरकार को बदनाम करने के लिए की गई अलीगढ़ में साधुओं की हत्या, एटा का गैंग गिरफ्तार
( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )