मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के इंदौर (Indore) जिले के आदिवासी युवक पंकज (Tribal Youth Pankaj) को चार मुस्लिम युवकों द्वारा बांधकर मारने और उसके गुप्तांग में पेट्रोल डालने के मामले का राष्ट्रीय अनुसूचित जनजाति आयोग ने संज्ञान लिया है। आयोग ने इंदौर के जिलाधिकारी और कमिश्नर को नोटिस देते हुए इस मामले में अब तक हुई कार्रवाई की पूरी जानकारी 3 दिनों के अंदर भेजने के लिए कहा है। आयोग ने यह नोटिस बीते गुरुवार को जारी किया है।
नोटिस भेजने के लिए अनुसूचित जनजाति आयोग ने दैनिक भास्कर की रिपोर्ट का हवाला दिया है। इस नोटिस में जारी निर्देश के मुताबिक, प्रेस क्लिपिंग का आयोग ने स्वत: संज्ञान लिया है। अब आयोग अपने स्तर से मामले की जांच कराएगा। तीन दिनों के भीतर आरोपियों के खिलाफ की गई कार्रवाई की रिपोर्ट मांगी गई है। इस रिपोर्ट में आरोपियों पर कार्रवाई के साथ पीड़ित को आर्थिक सहायता और अन्य सहूलियतों पर भी जानकारी मांगी गई है।
आदिवासी युवक पंकज की बेरहमी से हुई पिटाई और अमानवीय अत्याचारों के खिलाफ हिंदू सगंठनों ने राज्य के कई हिस्सों में प्रदर्शन किया है। हिंदू संगठन आरोपियों के खिलाफ दर्ज एफआईआर में धारा 307 बढ़ाने के साथ सभी आरोपियों पर राष्ट्रीय सुरक्षा कानून के तहत कार्रवाई की मांग कर रहे हैं।
ये है पूरा मामला
दरअसल, बकरीद के दिन 9 जुलाई को नाजिम अपने किराएदार पंकज को बकरा खरीदने के बहाने बाजार ले गया। उसके साथ आदिल भी था। ये लोग एक मकान में गए, जहां सद्दाम और सलमान पहले से ही मौजूद थे। इसके बाद उन लोगों ने पंकज को बेरहमी से पीटा और उसके गुप्तांग में पेट्रोल डाल दिया था। इस दौरान इन सभी ने आदिवासियों को चोर जैसे आपत्तिजनक शब्द बोले थे। इसके बाद इन्होंने किसी को न बताने की धमकी देकर पंकज को छोड़ दिया था।
इन सभी ने नाजिम के बेटे से 50 हजार रुपए लेकर अपने लिए लैपटॉप खरीदने का आरोप लगाया था। दरअसल, कुछ दिन पहले नाजिम का बेटा घर से 50 हजार रुपए लेकर गायब हो गया था। उसके कुछ दिन बाद पंकज ने लैपटॉप खरीदा था। इन लोगों ने आरोप लगाया था कि उसी पैसे से पंकज ने लैपटॉप खरीदा है।
#indor आदिवासी समाज के 22 वर्षीय पंकज के साथ उसके मकान मालिक नाजिम,आदिल, सलमान और सद्दाम ने धोखे से मारपीट की एवम मारपीट के बाद उसके प्राइवेट पार्ट में पेट्रोल डाल दिया। हमेशा की तरह लिबरल गैंग चुप है। आदिवासी समाज के साथ @VHPDigital ने धरना दिया।#जय_भीम_जय_मीम pic.twitter.com/Go8qapi6FJ
— Sujeet Swami️ (@shibbu87) July 11, 2022
वहीं, बाद में पंकज ने अपने साथ हुई घटना की जानकारी अपने दोस्तों और अपनी बहनों को दी। इन सभी ने पंकज को ले जाकर थाने में शिकायत दर्ज कराई, जिसके बाद पुलिस ने सभी चार आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।