Ram Mandir: उद्योगपति लक्ष्मी मित्तल ने की CM योगी और UP Police की तारीफ, कहा- अयोध्या के विशाल आयोजन में हुई त्रुटिहीन व्यवस्था

अयोध्या में 22 जनवरी को राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा समारोह और उसके बाद श्रद्धालुओं को दर्शन कराए जाने के प्रबंध को लेकर उत्तर प्रदेश पुलिस (UP Police) की जमकर सराहना की जा रही है। यूपी पुलिस अत्याधुनिक उपकरणों व सशस्त्र बलों के साथ सोशल मीडिया का भी भरपूर प्रयोग कर रही है। इसी क्रम में उद्योगपति लक्ष्मी एन मित्तल (Industrialist Lakshmi N. Mittal) ने सीएम योगी और यूपी पुलिस की तारीफ की है।

लक्ष्मी एन मित्तल ने एक्स पर कही ये बात

इंडस्ट्रलिस्ट लक्ष्मी एन मित्तल ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर अयोध्या में प्राण प्रतिष्ठा समारोह के मैनेजमेंट की तारीफ करते हुए मुख्यमंत्री योगी का आभार जताया है। यूपी पुलिस के मुताबिक, लक्ष्मी एन मित्तल ने कहा कि यह एक्सपीरियंस हम दोनों की आध्यात्मिक जागृति और भक्ति का गहन क्षण था। मैं इस बड़े आयोजन के लिए बिना किसी गलती के लिए किए गए इंतजाम के लिए आपकी और आपकी टीम की हार्दिक सराहना करना चाहता हूं।

Also Read: लखनऊ: 19वें एशियाई खेल के खिलाड़ियों का सम्मान, 189 को मिली 62 करोड़ की पुरस्कार राशि, CM योगी ने कहा- खिलाड़ी हमारे राष्ट्र का गौरव

यही नहीं, दिल्ली पुलिस ने भी अपने एक्स अकाउंट के जरिए अयोध्या में चाक चौबंद सुरक्षा व्यवस्था को लेकर यूपी पुलिस की प्रशंसा की थी। इस पर यूपी पुलिस ने सभी राज्यों, केंद्रीय पुलिस बलों, अपने अधिकारियों व कर्मियों को श्रद्धालुओं की सुरक्षा व सुगम व्यवस्था सुनिश्चित कराने, बेहतर समन्वय के लिए आभार जताया है।

पुलिसकर्मियों को मिली थी खास ट्रेनिंग

डीजी कानून-व्यवस्था प्रशांत कुमार का कहना है कि प्राण प्रतिष्ठा समारोह से पूर्व पुलिसकर्मियों को सॉफ्ट स्किल्स का विशेष प्रशिक्षण दिलाया गया था। उसके अच्छे परिणाम मिल रहे हैं। अयोध्या में सुरक्षा का मोर्चा संभालने के लिए पुलिस की सराहना की गई। यूपी पुलिस सशस्त्र बल व अत्याधुनिक तकनीक के साथ अयोध्या आने वाले श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए इंटरनेट मीडिया का भी भरपूर उपयोग कर रही है। श्रद्धालुओं को श्रीरामलला के सुगम दर्शन कराने के लिए उप्र पुलिस लगातार प्रतिबद्ध है।

( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )