INS विराट पर कब, कहां और किनके साथ सीक्रेट छुट्टी मनाने गए थे राजीव गाँधी, जानिए पूरी कहानी

लोकसभा चुनाव की बढ़ती सरगर्मियों के बीच दिल्ली के रामलीला मैदान में जनसभा को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि जो लोग आज कह रहे हैं कि सेना किसी की जागीर नहीं है, उसी परिवार के लोगों ने आईएनएस विराट को प्राइवेट टैक्सी की तरह इस्तेमाल किया था.


पीएम मोदी ने कहा कि आईएनएस विराट समुद्र की रखवाली के लिए तैनात था, लेकिन उसका इस्तेमाल राजीव गांधी, उनके परिवार और ससुरालवालों को एक द्वीप पर छुट्टियों के लिए ले जाने के लिए किया गया. पूरे कुनबे को लेकर आईएनएस विराट खास द्वीप पर 10 दिन तक रुका रहा.


1987 में गांधी परिवार ने मनाई थी छुट्टी


तत्कालीन प्रधानमंत्री राजीव गांधी अपने परिवार, रिश्तेदारों और पारिवारिक मित्रों के साथ 1987 के अंत में नए साल का स्वागत करने लक्षद्वीप के नजदीक एक बेहद खूबसूरत द्वीप पर छुट्टियां मनाने गए थे. इसे मीडिया से छिपाने की हर मुमकिन कोशिश की गई थी लेकिन इसकी भनक मीडिया को लग गई थी. ‘इंडिया टुडे’ ने 31 जनवरी 1988 को गांधी परिवार की उस छुट्टी का पूरा विवरण भी छापा था. बाद में नवंबर 2013 में भी इंडिया टुडे ने तस्वीरों के साथ सिलसिलेवार ढंग से गांधी परिवार के उस ‘पिकनिक’ के बारे में बताया था.


लक्षद्वीप के पास बंगाराम द्वीप पर मनाई थी छुट्टियां


इस रिपोर्ट के मुताबिक तत्कालीन प्रधानमंत्री राजीव गांधी 1987 में अपने पूरे परिवार, ससुराल पक्ष के कुछ लोगों और खास दोस्तों के साथ लक्षद्वीप के पास बंगाराम नाम के एक खूबसूरत द्वीप पर नए साल का जश्न मनाने के लिए पहुंचे थे. वे वहां 10 दिनों तक रहे थे.


गांधी परिवार के साथ और कौन-कौन गया था?


इस दौरान राजीव गांधी, सोनिया गांधी, दोनों के बच्चे- राहुल और प्रियंका व उनके 4 दोस्त, राजीव गांधी की साली और उनके साढ़ू, राजीव की सास आर माइनो के अलावा सोनिया के भाई और मामा साथ में थे. इसके अलावा, राजीव गांधी के खास दोस्त अमिताभ बच्चन, उनकी पत्नी जया बच्चन और बच्चन परिवार के 3 बच्चे शामिल थे. तीनों बच्चों में अमिताभ के दोनों बच्चों के अलावा उनके भाई अजिताभ की बेटी भी शामिल थीं. उस वक्त अजिताभ FERA के उल्लंघन के मामले में फंसे थे. गांधी और बच्चन फैमिली के अलावा राजीव गांधी के मित्र अरुण सिंह के भाई बिजेंद्र सिंह और 2 विदेशी मेहमान भी उस आलीशान पार्टी में शामिल हुए थे. गांधी परिवार का ख्याल रखने के लिए दिल्ली से उनका पर्सनल कुक भी बंगाराम द्वीप गया था.


10 दिन अरब सागर में खड़ा रहा INS विराट

गांधी परिवार की छुट्टियों के दौरान उस वक्त का भारत का प्रमुख युद्धपोत INS विराट 10 दिनों के लिए अरब सागर में खड़ा रहा. उस वक्त खबरों में यह भी कहा गया कि गांधी परिवार को ले जाने के लिए INS विराट का इस्तेमाल हुआ था. इस पर रक्षा विशेषज्ञों ने सवाल भी उठाया था कि छुट्टियों के लिए नेवी का इस्तेमाल क्यों हो रहा है. 6 जनवरी को गांधी परिवार की यह आलीशान छुट्टी खत्म हुई थी.


Also Read: अलवर में पति के सामने 5 युवकों ने किया महिला से गैंगरेप, 3 घंटे तक दरिंदगी के बाद Video कर दिया वायरल


( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )