यूपी: PAC परिसर के अंदर से चोरों ने उड़ाई इंसास राइफल, फोन कर सिपाही से कहा- साढ़े तीन लाख दो, वरना मुकदमा झेलो

उत्तर प्रदेश के मेरठ (Meerut) जिले से एक ऐसा मामला सामने आया है, जिससे पुलिसकर्मियों में हड़कंप मच गया है. जिले के हापुड़ रोड (Hapur Road) स्थित 44 वीं वाहिनी पीएसी परिसर (44th Corps PAC Campus) से एक सिपाही की इंसास राइफल (INSAS Rifle) चोरी हो गई. इसके बाद सिपाही के पास एक कॉल आई और उसने इंसास राइफल (INSAS Rifle) लौटाने की बदले में साढ़े तीन लाख रुपये की डिमांड की. इस मामले में खरखौदा थाना में 4 लोगों के खिलाफ एफआईआर (FIR) कराई गई है.


Also Read: मेरठ: महिला को धमकाते दारोगा का Video वायरल, बोला- जिसे चाहूंगा, उसे बना दूंगा मुल्जिम


दरअसल, 28 जून की दोपहर 02:00 बजे मेरठ (Meerut) जिले के पीएसी परिसर (PAC Campus) के कमांड हाउस (Command House) में हेड कांस्टेबल गुरुदेव सिंह नियुक्त थे. कमांड हाउस से दल नायक मुकेश कुमार को फोन पर सूचना दी गई कि वहां से एक इंसास राइफल (INSAS Rifle) गायब हो गई है जो कांस्टेबल प्रेमवीर कुमार के नाम पर आवंटित थी. सूचना पाते ही दल नायक कमांड हाउस में पहुंचे और वहां मौजूद सभी कांस्टेबलों से पूछताछ की. सभी कमरों में छानबीन की गई, लेकिन इंसास का कोई पता नहीं लगा.


Also Read: लखनऊ: आधी रात घर में घुसे सद्दाम और जलालुद्दीन, पत्नी का मंगलसूत्र छीना, बोले- मेरे रास्ते में आओगे तो बीवी की इज्जत नहीं बचा पाओगे


हेड कांस्टेबल गुरुदेव सिंह ने बताया कि इस घटनाक्रम के बाद उनके मोबाइल पर एक अज्ञात नंबर से कॉल आई. कॉल करने वाले ने उनसे यह कहा कि चोरी हुई राइफल उनके पास है. यदि वह हथियार को वापस पाना चाहते हैं तो साढ़े तीन लाख रुपए का इंतजाम कर लें, वरना मुकदमा झेलने के लिए तैयार रहें. वहीं हेड कांस्टेबल ने इसकी सूचना पीएसी के सहायक सेनानायक नितिन कुमार को दी.


Also Read: था मुस्लिम, हिन्दू बनकर मुस्लिमों को ‘जय श्री राम’ बोलने को करता था मजबूर, साजिश बेनकाब, अपसी मियां गिरफ्तार


दल नायक मुकेश कुमार ने इस संबंध में खरखोदा थाने में मुकदमा दर्ज कराया है. एसपी देहात अविनाश पांडे ने बताया कि पूरा मामला संज्ञान में है. इंसास चोरी का मुकदमा दर्ज करके छानबीन शुरू कर दी गई है. अभी तक की जांच में यही लग रहा कि यह मामला अन्य किसी साथी से भी जुड़ा हो सकता है.


( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )