मेरठ: जिसने थाने में लगवाए ईमानदारी के पोस्टर, उसी इंस्पेक्टर पर दर्ज हुआ रिश्वतखोरी का केस, स्वतंत्रता दिवस पर मिला था वीरता पुरस्कार

यूपी पुलिस विभाग आये दिन सुर्ख़ियों में बना रहता है. ताजा मामला मेरठ जिले का है, जहाँ कुछ दिन पहले थाने में एक ट्रक चोरी का मामला आया था. जिसमें आरोपी ट्रक चोरी करने वाला व ट्रक को काटने वाला था. ऐसा आरोप है कि मामले पर प्रभारी इंस्पेक्टर और कांस्टेबल ने कार्रवाई न करते हुए आरोपियों को रिश्वत लेकर छोड़ दिया. बड़ी बात ये है कि आरोपित इंस्पेक्टर को इसी स्वतंत्रता दिवस पर गृह मंत्रालय के वीरता पुरस्कार से सम्मानित किया गया था. मामले का खुलासा होते ही कांस्टेबल मनमोहन को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया लेकिन प्रभारी इंस्पेक्टर फरार है. जिनकी तलाश में एसएसपी ने कई टीमों को लगाया है.


इस मामले में लगा आरोप

जानकारी के मुताबिक, मेरठ में ईमानदारी का पोस्टर छपवाने वाले एक इंस्पेक्टर रिश्वत मामले में आरोपी बन गए है. भ्रष्टाचार मुक्त थाने की बात करने वाले इंस्पेक्टर खुद ही रिश्वत कांड में आरोपी बन गए हैं. इंस्पेक्टर पर ट्रक चोरी के एक फर्जी मुकदमे में आरोपी को थाने से छोड़ने के एवज में 3.5 लाख की रिश्वत लेने का आरोप लगा है. इतना ही नहीं अन्य आरोपियों से भी 50 हजार की रकम वसूली गई, जिसके बाद बेगुनाह आरोपियों ने इंस्पेक्टर की इस कारगुजारी की शिकायत की.


इसके बाद एसएसपी प्रभाकर चौधरी की टीम ने सिपाही मनमोहन को रिश्वत लेते हुए रंगे हाथ पकड़ लिया. उसे तत्काल मौके से ही गिरफ्तार कर लिया गया. मनमोहन ने पूछताछ में बताया कि इंस्पेक्टर विजेंद्र पाल राणा की शह पर उसने रिश्वत ली. जिसके बाद एसएसपी के निर्देश पर इंस्पेक्टर विजेंद्र पाल राणा सिपाही मनमोहन व तीन अज्ञात लोगों के खिलाफ गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज हुआ. मुकदमा दर्ज होते ही इंस्पेक्टर विजेंद्र पाल राणा फरार हो गए. जिनकी तलाश के आदेश एसएसपी ने दिए हैं.


हाल ही में मिला था वीरता पुरस्कार

इंस्पेक्टर विजेंद्र पाल राणा को इसी 15 अगस्त को गैलंट्री अवॉर्ड और प्रशस्ति पत्र से नवाजा गया था. विजेंद्र पाल राणा को कुख्यात बदमाश शक्ति नायडू के एनकाउंटर में वीरता और साहस दिखाने के लिए इस पदक के लिए चुना गया. 30 जनवरी 2020 को कंकरखेड़ा में हुई हनी की हत्या में बदमाश शक्ति नायडू वांछित चल रहा था. 18 फरवरी 2020 को विजेंद्र पाल राणा और उनकी टीम ने उसका एनकाउंटर कर दिया. कुख्यात बदमाश ने ही शिल्पा शेट्टी के पति राज कुंद्रा से भी दिल्ली में 12 करोड़ लूटे थे. इसके अलावा दिल्ली की तीस हजारी कोर्ट में भी बदमाश शक्ति नायडू ने सिपाही की गोली मारकर हत्या कर दी थी.


Also Read: UP: दुर्घटना का शिकार हुए सिपाही को देख CM योगी ने रूकवाई गाड़ी, अपने काफिले की एंबुलेंस से पहुंचाया अस्पताल


Also read: UP Police को बदनाम करने की हो रही साजिश!, CM योगी बोले- करो कठोर कार्रवाई


( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )