डीजीपी की लाख कोशिश के बाद भी कुछ पुलिसकर्मियों की वजह से पूरे विभाग की छवि धूमिल हो रही है. ताजा मामला लखीमपुर खीरी (lakhimpur kheri) का है, जहां दुष्कर्म पीड़ित किशोरी ने धौरहरा थाने के इंस्पेक्टर और एक दारोगा पर छेड़छाड़ का आरोप लगाया है. एसपी ने मामले में जांच बैठाई है.
ये है पूरा मामला
जानकारी के मुताबिक, धौरहरा क्षेत्र में एक 17 साल की किशोरी अपने परिवार के साथ रहती है. बीते 26 नवम्बर 2018 को वो अपने घर में अकेली थी. इसी दौरान पड़ोस में रहने वाला एक युवक तमंचा लेकर उसके घर में घुस आया और उसके साथ दुष्कर्म किया. इसी दौरान शोर सुनकर पीड़िता की मां के साथ आरोपी के परिवार के लोग भी आ गये. इन लोगों ने पीड़िता के मां के सिर में बांका मार दिया, जिसके वो घायल हो गयीं.
पीड़िता के मुताबिक, इसके बाद प्रभारी निरीक्षक सुनील सिंह ने उसे बयान के लिए बुलाया था. जब वह वहां पहुंची तो दरोगा अनिल पांडेय भी मौजूद थे. आरोप है कि दोनों ने उसके साथ अश्लील हरकतें कीं. किसी तरह से वह बच निकली.
किसी के खिलाफ नहीं हुई कार्रवाई
मामले की शिकायत करते हुए पीड़िता ने अपनी विवेचना दुसरे थाने में कराने की भी मांग की थी. जिसपर लखीमपुर खीरी (lakhimpur kheri) एसपी ने इस मांग को तो स्वीकार कर लिया लेकिन अभी तक न तो दुष्कर्म के आरोपी और न ही छेड़छाड़ करने वाले पुलिसकर्मियों के खिलाफ कोई कार्रवाई हुई है.
Also Read : शाबाश, ये है योगी की पुलिस, दारोग़ा के हत्यारों को सिर्फ 13 दिनों में पहुंचाया ऊपर, एक लाख का था ईनाम
( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )