लखनऊ: सड़क हादसे में ऑन ड्यूटी इंस्पेक्टर की मौत, पत्नी का रो-रो के बुरा हाल

 

उत्तर प्रदेश के लखनऊ में शनिवार रात हुए सड़क हादसे में यूपी पुलिस के एक इंस्पेक्टर की दर्दनाक मौत हो गई। दरअसल, सैरपुर थाने के इंस्पेक्टर शनिवार रात 11:30 बजे अपनी कार से कहीं जा रहे थे। तभी मड़ियाव थाना क्षेत्र की भिठौली क्रॉसिंग पर तेज रफ्तार ट्रक ने उनकी कार में जोरदार टक्कर मार दी। स्थानीय लोगों की सूचना पर पुलिस पहुंची। आनन फानन संजय कुमार को ट्रामा ले जाया गया। जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। खबर मिलते ही लखनऊ पुलिस कमिश्नर समेत कई अफसर मौके पर पहुंचे और इंस्पेक्टर के परिजनों को हादसे की खबर दी।

थाने के उद्घाटन की कर रहे थे तैयारी

जानकारी के मुताबिक, 2001 बैच के इंस्पेक्टर संजय कुमार शनिवार रात निजी कार से कहीं जा रहे थे, तभी भिठौली क्रासिंग के पास एक तेज रफ्तार ट्रक ने उनकी कार में टक्कर मार दी। इस एक्सीडेंट में गंभीर हालत में उन्हें केजीएमयू ट्रामा सेंटर ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। संजय कुमार थाने के उद्घाटन की तैयारियों में लगे हुए थे। वो पर्सनली अफसरों को उद्घाटन पर बुलाने के लिए आमंत्रित कर रहे थे। लखनऊ में चुनाव खत्म होने के बाद इसका उद्घाटन सोमवार को किया जाना था और पुलिस कमिश्नर को सोमवार को थाने का उद्घाटन करना था।

औरंगाबाद के निवासी थे इंस्पेक्टर

डॉ संजय परिवार के साथ आशियाना की एल्डिको कॉलोनी में रहते थेऔर वह मूल रूप से बिहार के औरंगाबाद जिले के हसनपुर के रहने वाले हैं। उनके परिवार में पत्नी और तीन बेटियां हैं। संजय कुमार की मौत की खबर सुनकर पुलिस कमिश्नर डीके ठाकुर समेत अन्य पुलिस अधिकारी देर रात ट्रॉमा सेंटर पहुंचे। पत्नी का रो रो कर बुरा हाल है। वहीं बच्चियों की हालत भी खराब है।

Also read: अयोध्या: फांसी लगाकर सिपाही ने की आत्महत्या, सुसाइड नोट में लिखी वजह

( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )