गोरखपुर: कोरोना पॉजिटिव निकला इंस्पेक्टर तो एडीजी जोन कार्यालय रेड जोन घोषित, कई पुलिसकर्मी होंगे क्वारंटीन

गोरखपुर में आज एक प्रभारी इंस्पेक्टर के कोरोना पॉजिटिव निकलने के बाद महकमे में हड़कंप मच गया। दरअसल, ये इंस्पेक्टर एडीजी दफ्तर के शिकायत प्रकोष्ठ में तैनात हैं। इस खबर के सामने आने के बाद कार्यालय के शिकायत प्रकोष्ठ के सभी पुलिसकर्मी क्वारंटीन होंगे। इसके चलते पुलिसकर्मियों की संख्या भी कार्यालय में कम की जाएगी। रोस्टिंग के आधार पर 50 प्रतिशत पुलिस कर्मी शिफ्ट वाइज ड्यूटी करेंगे।


मच गया हड़कंप

जानकारी के मुताबिक, गोरखपुर शहर में पहली बार कोई पुलिसकर्मी पॉजिटिव पाया गया है। इससे पुलिस महकमे के लोग चिंतित हैं। एडीजी जोन कार्यालय के शिकायत प्रकोष्ठ के प्रभारी इंस्पेक्टर कोरोना पॉजिटिव पाए गए थे। इसे लेकर पुलिस प्रशासन अलर्ट हो गई है। वहीं एडीजी दफ्तर को रेड ज़ोन घोषित किया गया है।


Also read: UP में बड़ा प्रशासनिक फेरबदल, 69 एडिशनल SP का हुआ तबादला


एडीजी से मुलाकात के लिए लेनी होगी इजाज़त

इसी के साथ बता दें कि गोरखपुर एडीजी से मुलाकात करने के लिए पहले फोन से अनुमति लेनी होगी। अनुमति के बाद निश्चित दुरी और समय के लिए लोगों की मुलाकात होगी। गेट पर सेनिटाइजेशन, हैंड वॉश, थर्मल स्क्रिनिंग होने के बाद और रजिस्टर में नाम, पता और मोबाईल नंबर भी लिखा जाएगा। वहीं दूसरी तरफ कार्यालय के शिकायत प्रकोष्ठ के सभी पुलिसकर्मी क्वारंटीन होंगे।


( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )