कानपुर : पुलिस मुठभेड़ में गोकश दिलशाद गिरफ्तार, इंस्पेक्टर को भी लगी गोली

यूपी में कानून व्यवस्था संभालने के लिए लगातार अपराधियों की कमर तोड़ी जा रही है. यही वजह है कि, आए दिन कहीं ना कहीं से मुठभेड़ की खबर सामने आती रहती है. मामला कानपुर जिले का है, जहां पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़ की खबर सामने आ रही है. मुठभेड़ के दौरान दोनों तरफ से हुई फायरिंग में एक इंस्पेक्टर और एक गोकश गोली लगने से घायल हो गए. उन्हें उपचार के लिए हैलट अस्पताल में भर्ती कराया गया. वहीं, दो गोकश मौके से फरार हो गए. पुलिस ने गोकशी का सामान बरामद किया है.

मुखबिर से मिली थी सूचना

जानकारी के मुताबिक, कानपुर के आलादासपुर गांव में लकी भट्ठे के करीब ट्यूबवेल के पास गोकशी होने की सूचना घाटमपुर पुलिस को रविवार देर रात मिली थी. जिस पर थाना प्रभारी सुनील कुमार सिंह फोर्स के साथ दबिश देने के लिए गए. पुलिस टीम के पहुंचते ही गोकशों ने फायरिंग शुरू कर दी पुलिस मौके पर पहुंची तो गोकशों ने फायरिंग कर दी. इसमें इंस्पेक्टर को गोली लग गई. पुलिस द्वारा की गई जवाबी गोलीबारी में एक बदमाश दिलशाद को गोली लगी.

आरोपी के खिलाफ दर्ज हैं 10 केस

इसके बाद आरोपी दिलशान को पकड़ लिया. दोनों को नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया है. पुलिस ने बताया कि दिलशाद पर 10 केस दर्ज हैं. वह काफी दिनों से तस्करी कर रहा था. आरोपी कानपुर के नौबस्ता का रहने वाला है. उसके पास से पिस्टल भी बरामद हुई है. वहीं मौका पाकर दो गोकश फरार हो गए. जिनकी तलाश अभी जारी है.

Also Read : ‘पुलिस का काम काफी मेहनत का होता है’, प्रयागराज में एक दिन के लिए ADG बने कैंसर पेशेंट 12 साल के हर्ष ने कही बात

( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )