लखनऊ: 1090 चौराहे पर बर्थडे मना रहे युवकों ने सड़क पर फैलाई गंदगी, इंस्पेक्टर ने उन्हीं से सफाई कराकर सिखाया सबक

 

लखनऊ का 1090 चौराहा एक ऐसी जगह बनता जा रहा है, जहां लोग आकर अपने अपने जन्मदिन सेलिब्रेट करते हैं. एंज्वाय करते हैं. इस दौरान वो ये भूल जाते हैं कि इन हरकतों से वहां कितनी गंदगी होती है. ऐसे ही कुछ युवाओं को बीती रात लखनऊ पुलिस के एक इंस्पेक्टर ने सबक सिखाया है. दरअसल, कुछ युवकों ने बीच चौराहे पर बर्थडे केक काटा. इसके बाद केक को बीच सड़क पर फैला दिया. गंदगी देखकर वहां मौजूद इंस्पेक्टर भड़क गए. उन्होनें लड़कों से ही वहां की सफाई कराई. इस पूरे वाकिए का वीडियो देखकर लोग उनकी काफी सराहना कर रहे हैं.

ये था मामला

जानकारी के मुताबिक, राजधानी लखनऊ समेत विभिन्न शहरों में आधी रात को बर्थडे बॉय का केक काटते हुए वीडियो वायरल होता है. ऐसा ही वीडियो लखनऊ में भी कई बार गोमती नगर क्षेत्र व अन्य क्षेत्रों से सामने आया है. बीती रात 11 बजे 3-4 युवक बर्थडे सेलिब्रिटी करने के लिए 1090 चौराहे पर पहुंचे. इन लोगों ने केक काटकर जमकर जश्न मनाया. इसके बाद केक को सड़क पर फेंकना शुरू कर दिया. जिसे देखकर गौतम पल्ली थाना क्षेत्र में तैनात इंस्पेक्टर सुधीर अवस्थी वहां पहुंचे.

लोग कर रहे इंस्पेक्टर की सराहना

इंस्पेक्टर ने युवकों को डांटा और कहा कि यह तरीका बिल्कुल गलत है. घर बना रखे हो.  इसके बाद इंस्पेक्टर ने युवकों से सड़क को साफ करने के लिए कहा. युवकों ने भी गलती मानते हुए सड़क को साफ किया. सुधीर अवस्थी ने युवकों को हिदायत दी और कहा दोबारा कभी ऐसा किसी चौराहे पर ऐसा मत करना. लखनऊ पुलिस के इंस्पेक्टर के इस कदम की लोग सराहना कर रहे हैं.

Also Read : आगरा: SSP की कार्रवाई से पुलिसकर्मियों में हड़कंप, 3 थाना प्रभारी व 2 दारोगाओं पर गिरी गाज

( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )