प्रतापगढ़: तफ्तीश करने पहुंचे थे एसओ, महिला करती रही शिकायत, साहब उड़ाते रहे धुएं के छल्ले, वीडियो वायरल होने पर निलम्बित

प्रतापगढ़ (Pratapgarh) जिले में सार्वजनिक रूप से एक थानाध्यक्ष को धुएं का छल्ला उड़ाना महंगा पड़ गया. दरअसल, वीडियो वायरल होने के बाद थानाध्यक्ष को एसपी अभिषेक सिंह ने तत्काल प्रभाव से निलम्बित कर दिया है.


ये है पूरा मामला

जानकारी के मुताबिक, प्रतापगढ़ (Pratapgarh) जिले के संग्रामगढ़ थाना क्षेत्र में शनिवार को एक युवक की मौत हो गयी थी. जिसकी जांच करने के लिए थानाध्यक्ष प्रवीण कुशवाहा घटनास्थल पर पहुंचे थे. तभी उन्होंने अचानक से सार्वजनिक थल पर महिलाओं के बीच ही सिगरेट पीना शुरू कर दिया. इसी बात का किसी ने वीडियो बनाकर उसे सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया.


Also Read : बांदा: दारोगा ने किया खाकी को शर्मसार, लापता बेटी को ढूंढने के लिए पीड़ित पिता से मांगे 20 हजार, बरामद होने पर नाबालिग के साथ जबरन बिताई 2 रातें


थानाध्यक्ष को फ़ौरन एसपी ने किया सस्पेंड

वीडियो वायरल होते ही प्रतापगढ़ (Pratapgarh) एसपी अभिषेक मिश्र हरकत में आ गये और उन्होंने तत्काल प्रभाव से कार्रवाई करते हुए थानाध्यक्ष को सस्पेंड कर दिया. साथ ही एसपी ने साफ़ तौर पर बाकी पुलिसकर्मियों को निर्देश दिए हैं कि इस तरह की हरकत बिल्कुल बर्दाश्त के बाहर है.


Also read : UP Police के इस दारोगा को सैल्यूट करेंगे IPS-PPS अफसर, ड्यूटी के साथ-साथ तैयारी करके निकाली PCS-J की परीक्षा


( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )