महराजगंज: SO पर चढ़ा वर्दी का खुमार, मामूली बात पर नाबालिग को जड़ा थप्पड़, Video वायरल

यूपी के महराजगंज में पोस्टेड एक इंस्पेक्टर का एक वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है, जिसमें इंस्पेक्टर एक नाबालिग को थप्पड़ जड़ते नजर आ रहा है. लड़की की गलती सिर्फ इतनी थी कि वह वीडियो बना रही थी. जानकारी के अनुसार पुलिस दो पक्षों के मामले के निपटारे के लिए वहां गई थी. घटना सामने आने के बाद एसपी डॉ. कौस्तुभ ने इंस्पेक्टर दिनेश दत्त दुबे को लाइन हाजिर कर दिया है. इसके साथ ही एसपी ने उनकी जगह नए इंस्पेक्टर संजय मिश्रा को वहां भेजा है.

ये है मामला

जानकारी के मुताबिक, महराजगंज जिले के फरेंदा थाना क्षेत्र के टीसी अन्तर्गत ग्राम सभा गणेशपुर में गेट लगाने को लेकर दो पक्षों में मारपीट हो गई थी. वहीं घटना की सूचना मिलते ही फरेंदा कोतवाल दिनेश दत्त दुबे पुलिस फोर्स के साथ मौके पर पहुंचे थे. जब पुलिस दोनों पक्षों को समझा रही थी तभी एक नाबालिग लड़की उनका वीडियो बनाने लगी. समझौते की कार्रवाई का वीडियो बनाना इंस्पेक्टर को बुरा लगा, जिससे गुस्से में आकर उन्होंने नाबालिग लड़की को थप्पड़ मार दिया और उसका मोबाइल भी छीन लिया.

पहले भी सामने आया था ऐसा ही मामला

ये घटना सामने आने के बाद एसपी डॉ. कौस्तुभ ने इंस्पेक्टर दिनेश दत्त दुबे को लाइन हाजिर कर दिया है. वहीं उनकी जगह नए इंस्पेक्टर संजय मिश्रा को भेजा गया है. यही नहीं अभी कुछ दिन पहले भी कस्बे में अतिक्रमण हटाने को लेकर वो एक बुजुर्ग महिला से बदसलूकी से पेश आएं थे और उसके लड़के को कॉलर पकड़ कर थप्पड़ से मार रहे थे. वहीं मामला तूल पकड़ता देख एसडीएम व सीओ ने युवक को चाय नाश्ता कराकर मामला निपटाया था.

Also Read : लद्दाख हादसा: भारतीय सेना के 7 जवानों की मौत, लापरवाही से बस चला रहा था ड्राइवर अहमद शाह, हादसे होने से कुछ सेकेंड पहले ही बस से कूदा, FIR दर्ज

( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )