यूपी के महराजगंज में पोस्टेड एक इंस्पेक्टर का एक वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है, जिसमें इंस्पेक्टर एक नाबालिग को थप्पड़ जड़ते नजर आ रहा है. लड़की की गलती सिर्फ इतनी थी कि वह वीडियो बना रही थी. जानकारी के अनुसार पुलिस दो पक्षों के मामले के निपटारे के लिए वहां गई थी. घटना सामने आने के बाद एसपी डॉ. कौस्तुभ ने इंस्पेक्टर दिनेश दत्त दुबे को लाइन हाजिर कर दिया है. इसके साथ ही एसपी ने उनकी जगह नए इंस्पेक्टर संजय मिश्रा को वहां भेजा है.
ये है मामला
जानकारी के मुताबिक, महराजगंज जिले के फरेंदा थाना क्षेत्र के टीसी अन्तर्गत ग्राम सभा गणेशपुर में गेट लगाने को लेकर दो पक्षों में मारपीट हो गई थी. वहीं घटना की सूचना मिलते ही फरेंदा कोतवाल दिनेश दत्त दुबे पुलिस फोर्स के साथ मौके पर पहुंचे थे. जब पुलिस दोनों पक्षों को समझा रही थी तभी एक नाबालिग लड़की उनका वीडियो बनाने लगी. समझौते की कार्रवाई का वीडियो बनाना इंस्पेक्टर को बुरा लगा, जिससे गुस्से में आकर उन्होंने नाबालिग लड़की को थप्पड़ मार दिया और उसका मोबाइल भी छीन लिया.
#महराजगंज नाबालिक लड़की को थाना प्रभारी फरेंदा ने मारा थप्पड़, मोबाइल भी छीना, वीडियो वायरल,एसपी डॉ0 कौस्तुभ ने मामले को लिया संज्ञान कोतवाल को किया लाइन हाजिर @Uppolice @myogioffice pic.twitter.com/nkujDZDRTl
— pramod sharma (@focusalertindia) May 29, 2022
पहले भी सामने आया था ऐसा ही मामला
ये घटना सामने आने के बाद एसपी डॉ. कौस्तुभ ने इंस्पेक्टर दिनेश दत्त दुबे को लाइन हाजिर कर दिया है. वहीं उनकी जगह नए इंस्पेक्टर संजय मिश्रा को भेजा गया है. यही नहीं अभी कुछ दिन पहले भी कस्बे में अतिक्रमण हटाने को लेकर वो एक बुजुर्ग महिला से बदसलूकी से पेश आएं थे और उसके लड़के को कॉलर पकड़ कर थप्पड़ से मार रहे थे. वहीं मामला तूल पकड़ता देख एसडीएम व सीओ ने युवक को चाय नाश्ता कराकर मामला निपटाया था.