Instragram ने लॉन्च किया नया फीचर, अब Reels पर वीडियो के साथ शॉपिंग भी कर सकेंगे

Tiktok के बैन होने के बाद इंस्टाग्राम ने एक नया फीचर लॉन्च किया था। कम्पनी ने इस फीचर को इंस्टाग्राम रील्स नाम दिया। ये एक वीडियो फीचर है, जिसमे Tiktok की तरह ही वीडियो बनाई जा सकती हैं। अब इस फीचर को और ज्यादा एडवांस बनाया जा रहा है। दरअसल, अब कम्पनी इस फीचर में आप शॉपिंग कर सकते हैं साथ ही अपना प्रोडक्ट सेल भी कर सकते हैं।


ऐसे करेगा काम

जानकारी के मुताबिक, फेसबुक ने मोस्ट अवेटेड शॉपिंग फीचर को अब इंस्टाग्राम Reels सेक्शन में ऐड कर दिया है। इस फीचर के आने से अब बिजनेस पर्सन और क्रिएटर्स उनके द्वारा बनाए गए रील्स पर प्रोडक्ट्स टैग कर पाएंगे और व्यूअर्स इन टैग्स पर टैप कर शॉपिंग कर पाएंगे उन्हें सेव कर पाएंगे। वर्ज की एक रिपोर्ट के मुताबिक, जिन इनफ्लुएंसर्स को उनके पोस्ट के लिए पे किया जाता है, उनके लिए ब्रांडेड कंटेंट टैग भी उपलब्ध है।


विजुअल मीडियम है एप

बता दें कि इंस्टाग्राम एक विजुअल मीडियम है और यूजर्स प्रोडक्ट इंसपीरेशन के लिए ​यहां देखते हैं। ऐसे में शॉपिंग की सुविधा मिलने के बाद से इंस्टाग्राम के साथ-साथ बिजनेसेज को भी फायदा मिल सकेगा। इंस्टाग्राम फेसबुक पे का भी इस्तेमाल करता है और इसमें ई-कॉमर्स फीचर्स जैसे बास्केट व चेकआउट का विकल्प है। कोई भी प्रोडक्ट खरीदने के लिए यूजर्स को ऐप बंद नहीं करना पड़ेगा।


( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुकपर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटरपर भी फॉलो कर सकते हैं. )