Women’s Day पर रिलीज़ होंगी महिलाओं को लेकर वेब सीरीज, ‘द मैरिड वुमन’ से ‘बॉम्बे बेगम्स’ तक शामिल

बॉलीवुड: इन दिनों सोशल मीडिया ओटीटी प्लेटफॉर्म पर कई वेब सीरीज रिलीज़ हो रहीं हैं. इस हफ्ते 8 मार्च को स्ट्रीमिंग प्लेटफॉर्म पर वुमन सेंट्रिक कई बेव सीरीज रिलीज़ होने वाली हैं. यह सभी वेब सीरीज अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस से जोड़कर देखा जा रहा है. अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस 8 मार्च को मनाया जाता है, इस दिन वेब सीरीज के द्वारा कई महिलाओं के अस्तित्व की कहानी दिखाई गई है.


‘बॉम्बे बेगम्स’
वेब सीरीज बॉम्बे बेगम्स 8 मार्च 2021 को नेटफ्लिक्स पर रिलीज़ हो चुकी है. पूजा भट्ट द्वारा निर्मित इस वेब सीरीज में कुछ अलग देखने को मिलेगा. जिसमें कहानी पांच अलग महिलाओं की होगी. इनका किरदार सुहाना गोस्वामी, अमृता सुभाष, प्लाबिता बोर-ठाकुर, आध्या आनंद और पूजा भट्ट ने निभाया है. सीरीज की निर्देशिका अलंकृता श्रीवास्तव हैं जो इससे पहले महिलाओं पर आधारित फिल्में लिपस्टिक अंडर माय बुरखा और डोली किट्टी और वो चमकते सितारे निर्देशित कर चुकी हैं.


‘द मैरिड वुमन’
अल्ट बालाजी और जी 5 पर रिलीज़ होने वाली वेब सीरीज ‘द मैरिड वुमन’ भी 8 मार्च को रिलीज़ होने वाली है. इस वेब सीरीज की कहानी ऐसे दो महिलाओं की है, जो अपनी जिंदगी से थकी हुईं एक दूसरे के प्यार में पड़ जाती है. सीरीज में मोनिका डोगरा और रिद्धी डोगरा ने लीड रोल निभाया है.


‘कमाठीपुरा’
कॉप ड्रामा से भरपूर वेब सीरीज में तनुज विरवानी और मीरा चोपड़ा फिल्म है. यह सीरीज 8 मार्च को डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर स्ट्रीम होगी. ये सीरीज मुंबई के रेड लाइट एरिया से गायब हुई लड़की के केस पर बनी है जिसे ढूंढने में पुलिस काफी संघर्ष करती है.


Also Read: Sonam Bajwa ने शेयर की बाथटब में हॉट पोज़ तस्वीरें, देखें सिजलिंग अवतार Photos


Also Read: Shehnaaz Gill की फिल्म HONSLA RAKH की शूटिंग शुरू, तस्वीर शेयर कर दी जानकारी


( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )