CM योगी ने राजभवन में किया योगाभ्यास, बोले- जीवन में अनुशासन के लिए योग को आत्मसात करें

आज अंतरराष्ट्रीय योग दिवस (International Yoga Day) है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Miniter Narendra Modi) ने मैसूर (Mysuru) से पूरी दुनिया को संदेश दिया और योग की महत्ता बताई. तो यूपी के राजभवन में भी योगाभ्यास किया गया. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (UP Chief Minister Yogi Adityanath) और राज्‍यपाल आनंदीबेन पटेल (Anandiben Patel) ने राजभवन में योग किया. इस दौरान सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पूरी दुनिया को भारत की तरफ से ऋषि परंपरा का उपहार दिया है.

इस मौके पर योगी ने कहा कि योग हमें जीवन में अनुशासित होना सिखाता है इसलिए अपनी दिनचर्या में योग को जरूर शामिल करें. इस मौके पर पूरे यूपी में 40 मंत्रियों और अधिकारियों को अलग जगहों पर योग कार्यक्रम में शामिल हो रहे हैं.

योगी ने कहा, “कोरोना महामारी के कारण आज दो साल बाद योग का सामूहिक कार्यक्रम हो रहा है. योग हमें अनुशासित होना सिखाता है.” उन्होंने कहा, “न तस्य रोगो न जरा न मृत्युः प्राप्तस्य योगाग्रिमयं शरीरम्” अर्थात् योगाभ्यास से तपा हुआ शरीर रोग-बुढ़ापे और मृत्यु से मुक्त हो जाता है. योगी ने कहा, “पूरी दुनिया ने सदी की सबसे बड़ी महामारी कोरोना को देखा. योग से रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ती है. 200 से ज्यादा देशों में आज योग का आयोजन हो रहा है.” इसके साथ, यूपी के 40 जिलों में सरकार के मंत्री योग कार्यक्रम में मौजूद हैं. डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक प्रयागराज और केशव प्रसाद मौर्य रामनगरी अयोध्या में मौजूद हैं.

काशी मथुरा और अयोध्या में भी योग कार्यक्रम

गौरतलब है कि उत्तर प्रदेश में योग दिवस को लेकर पूरी तैयारियां की गई हैं. यूपी सरकार इस बार खासतौर पर सांस्कृतिक लिहाज से से जुड़े धार्मिक शहरों को भी अपने एजेंडे में शामिल किया है. इस मौके पर यूपी के 40 जिलों में मंत्री और 32 नोडल अधिकारी योग दिवस की कमान संभाल रहे हैं. इस खास मौके पर सीएम योगी आदित्यनाथ राजभवन में राज्यपाल आनंदीबेन पटेल के साथ योग करते नजर आए. इस दौरान सरकार ने काशी-मथुरा और अयोध्या के लिए भी खासतौर पर तैयारी की है.

Also Read: योगी सरकार के आह्वान पर पौराणिक नदियों को मिल रह नया जीवन

( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )