अंतरराष्ट्रीय युवा दिवस: CM योगी ने ‘नशा मुक्त प्रदेश-सशक्त प्रदेश’ अभियान का किया शुभारंभ, कहा- नशे से दूर रहें युवा

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (CM Yogi Adityanath) ने अंतरराष्ट्रीय युवा दिवस के अवसर पर शनिवार को राजधानी लखनऊ के केडी सिंह बाबू स्टेडियम में आयोजित नशामुक्त प्रदेश-सशक्त प्रदेश अभियान का शुभारंभ किया। स मौके पर उन्होंने युवाओं से अपील की है कि नशा नाश का कारण बनता है, इससे बचकर रहें।

सीएम योगी ने नशा मुक्ति का दिलाया संकल्प

सीएम योगी ने कहा कि प्रदेशवासियों को नशा मुक्त बनने का संकल्प लेना चाहिए। नशा जवानी को समाप्त करने का कारण है। जवानी में देश, समाज और अपने सपनों को बुनना चाहिए, न कि नशे के चक्कर में शरीर को खराब करना चाहिए। इस मौके पर हजारों युवाओं को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने नशा मुक्त अभियान का संकल्प दिलाया।

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि आज अंतरराष्ट्रीय युवा दिवस है। इस अवसर पर देश के सबसे बड़ी आबादी के राज्य उत्तर प्रदेश के सभी युवाओं को मैं दिल से बधाई देता हूं। नशा मुक्त प्रदेश के इस संकल्प के साथ जुड़ने के लिए आप सभी का आभार व्यक्त करता हूं। हम सब जानते हैं कि संयुक्त राष्ट्र की आम सभा में सात दिसंबर 1999 को 12 अगस्त की तिथि अंतरराष्ट्रीय युवा दिवस के रूप में घोषित की गई।

यूपी को नशा मुक्त कर बनाना है सशक्त

उन्होंने कहा कि संयुक्त राष्ट्र संघ की तरफ से इस तिथि को मान्यता मिलने के बाद दुनिया भर के अंदर प्रतिवर्ष एक नई थीम के साथ इस आयोजन को साथ मिलकर युवा इस अभियान का हिस्सा बनते हैं। 2023 की अंतरराष्ट्रीय युवा दिवस की थीम के अनुरूप देश की सबसे बड़ी आबादी के राज्य उत्तर प्रदेश को नशा मुक्त करना और नशा मुक्त करके सशक्त बनाना है। यानी नशा मुक्त प्रदेश, सशक्त प्रदेश अभियान के साथ युवाओं को जोड़ना होगा। इसी संकल्प के साथ आज हम यहां पर शपथ ग्रहण भी किए हैं।

उन्होंने कहा कि आप सब जानते हैं कि यूनिसेफ प्रदेश के अंदर अनेक कार्यक्रमों के साथ जुड़ा हुआ है। तमाम ऐसी बीमारी जो हमारे युवाओं को, बच्चों को निगलती थीं। उन्होंने कहा कि केंद्रीय मंत्री कौशल किशोर ने अपनी आपबीती सुनाई कि कैसे उनका पुत्र दोस्तों के जाल में फंसकर नशे का शिकार हो गया और उससे उबर नहीं पाया और उसका जीवन समाप्त हो गया। जवानी में व्यक्ति को अपने बारे में सोचना चाहिए।

Also Read: यूपी के प्रत्येक गांव तक बस सेवा पहुंचाएगा परिवहन निगम, जानिए क्या है योगी सरकार का प्लान

सीएम योगी ने कहा कि नशा दीमक की तरह है। जैसे दीमक अंदर-अंदर किसी वस्तु को खोखला बना देता है वैसे नशा भी व्यक्ति को अंदर-अंदर खोखला बना देता है। उसके बाद वह युवक किसी लायक नहीं बचता है। वह परिश्रम नहीं कर सकता, उसके चिंतन की जो क्षमता है वह समाप्त हो जाती है। वह अपने आप कहीं परिश्रम नहीं कर सकते हैं। इस अभियान में दृढ़ इच्छा शक्ति के साथ युवाओं को जोड़ना चाहिए।

( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )