इस्लामिक स्टेट (Islamic state) का सरगना अबु बकर अल बगदादी (Abu Bakr Al Baghdadi) की बीवी ने बीते साल पकड़े जाने के बाद जेहादी समूह के आंतरिक कामकाज के बारे में काफी जानकारी दी है. इसके बारे में तुर्की (Turkey) के एक अधिकारी ने जानकारी दी. अधिकारी ने कहा कि बगदादी की बीवी ने अपनी पहचान रानिया महमूद के तौर पर बताई थी, लेकिन वह वास्तव में आस्मा फावजी मोहम्मद अल कुब्यासी थी. इसके बारे में कहा जाता है कि वह बगदादी की पहली बीवी है. बगदादी पिछले महीने सीरिया में अमेरिका के विशेष बलों की छापेमारी में मारा गया था.
Also Read: Nude Video लीक होने के बाद पाक सिगंर ने छोड़ी इंडस्ट्री, कहा- ‘या अल्लाह’ मेरे पाप माफ करें
दरअसल, बगदादी की बीवी को बीते 2 जून, 2018 को सीरियाई सीमा के पास हताय प्रांत में गिरफ्तार किया गया था. उसको 10 अन्य व्यक्तियों के साथ गिरफ्तार किया गया था, जिसमें बगदादी की बेटी भी शामिल थी. बगदादी की बेटी ने अपना नाम लीला जबीर बताया था. अधिकारी ने कहा कि परिवार संबंध की पुष्टि इराकी अधिकारियों द्वारा मुहैया कराए गए डीएनए नमूने से हुई, जिससे हमने (बीवी की) वास्तविक पहचान जल्द पता कर ली. उसके बाद वह बगदादी और आईएस के आंतरिक कामकाज के बारे में काफी सूचना मुहैया कराने को तैयार हो गई.
वहीं, तुर्की के राष्ट्रपति रजब तैयब एर्दोगन ने बुधवार को पहली बार खुलासा किया था कि उसे हिरासत में लिया गया है. उन्होंने कहा था कि हम उन चीजों की पुष्टि करने में सफल हुए जो हमें पहले से पता थीं. हमें नई सूचना भी प्राप्त हुई, जिससे अन्य जगह कई गिरफ्तारियां हुईं. एर्दोगन ने अंकारा में छात्रों से कहा कि हमने उसकी बीवी को पकड़ा है, मैं यह आज पहली बार कह रहा हूं. यद्यपि हमने इसको लेकर जरूरत से अधिक उत्साह नहीं दिखाया. उन्होंने इसकी भी पुष्टि की कि तुर्की ने बगदादी की बहन और एक रिश्तेदार को भी पकड़ा है.
( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )