अमेरिका में एक के बाद एक साइबर अटैक के मामले सामने आ रहे हैं. अमेरिका पुलिस की लाख कोशिशों के बाद भी इन हैकर्स को रोका नहीं जा सका है. हैकर्स ने इसबार मीडिया को निशाना बनाया और कई समाचारपत्रों के कार्यालयों के सिस्टम को हैक कर लिया जिसके बाद सिस्टम ने काम करना बंद कर दिया. इस कारण अखबार देरी से।प्रकाशित हुए और समय पर हॉकरों को अखबार न मिलने पर लोगों के घरों में अखबार कई घंटे की देरी से पहुंचे.
सर्वर को बनाया निशाना
ख़बरों के मुताबिक, हैकर्स ने सबसे पहले सर्वर को निशाना बनाया. इसके बाद बाद ट्रिब्यून पब्लिशिंग का कंप्यूटर खराब हो गया. गौरतलब है की यह उपकरण देश के कई बड़े अखबारों के प्रॉडक्शन और प्रिटिंग से जुड़ा हुआ था. इस हमले से एलए टाइम्स, सैन डिएगो यूनियन ट्रिब्यून, न्यूयॉर्क टाइम्स, वॉल स्ट्रीट जनरल का वितरण प्रभावित हुआ. रिपोर्ट में अभी यह साफ नहीं हो पाया है की इस हमले से कितने सब्सक्राइबर प्रभावित हुए हैं, लेकिन लोगों को कई घंटे की देरी से अखबार मिला.
Also Read: इस रोबोट ने किया 610 साल पुरानी इयुबी मस्जिद को 2 किमी दूर, जाने क्यों
ख़बरों के अनुसार इस हमले का मकसद इंफ्रास्ट्रक्चर, खासकर सर्वर को निष्क्रिय करना था. इस मामले पर होमलैंड सिक्योरिटी डिपार्टमेंट ने कहा कि यह बहुत गंभीर मामला है. हम संभावित मालवेयर अटैक की रिपोर्ट से अवगत हैं, जिससे कई अखबार प्रभावित हुए हैं हम सरकार और उद्योग पार्टनर्स के साथ मिलकर स्थिति को समझने की कोशिश कर रहे हैं. उन्होंने आगे कहा की हमला किसने किया यह कहना अभी जल्दबाजी होगी. लेकिन जल्द ही हैकर्स को पकड़ा जाएगा.