दुबई के अरबपति शासक की छठी पत्नी (रानी) हया बिन अल हुसैन (Hayat Bint Hussein) करोड़ों रुपये और दोनों बच्चों को लेकर संयुक्त अरब अमीरात (UAE) से लापता हो गई हैं. ऐसा बताया जा रहा है कि वह घर छोड़ते वक्त अपने साथ करीब 31 मिलियन पाउंड (271 करोड़ रुपये से ज्यादा) लेकर गई हैं. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार यूएई के प्रधानमंत्री व उपाध्यक्ष (शाह) शेख मुहम्मद बिन राशिद अल मकतूम की छठी बेगम से शेख के रिश्ते इन दिनों ठीक नहीं चल रहे थे. शुरुआती जानकारी में रानी हया के इंग्लैंड की राजधानी लंदन में छिपे होने की आशंका जाहिर की गई है.
जॉर्डन के किंग अब्दुलाह (शाह या राजा) की सौतेली बहन हया अब अपने शौहर से तलाक लेना चाहती हैं. जानकारी के अनुसार दुबई से निकलकर हया जर्मनी में बसना चाहती हैं. उन्होंने जर्मनी की सरकार से अपने बच्चों जालिया (11 साल) और जायद (सात साल) संग रहने के लिए राजनीतिक शरण मांगी है.
‘द सन’ की रिपोर्ट के अनुसार वह अपने 7 साल के बेटे जायद और 11 साल की बेटी अल जलीला के साथ जर्मनी चली गई हैं. यहां उन्होंने राजनीतिक शरण दिए जाने का आग्रह किया है. बताया जा रहा है कि शेख ने बर्लिन में अधिकारियों से अपने पत्नी और बच्चों को वापस भेजने को कहा है. हालांकि, बर्लिन प्रशासन की तरफ से इससे इनकार कर दिया गया है.
मीडिया की अपुष्ट रिपोर्टों में यह बात सामने आई है कि प्रिंसेस हाया को दुबई से बाहर निकलने में एक जर्मन राजनयिक ने मदद की। इस घटना के बाद से दोनों देशों के बीच संभावित राजनीतिक संकट पैदा हो सकता है. प्रिंसेस हाया ने अपने एक दोस्त को बताया कि उसने जर्मनी को इसलिए चुना क्योंकि उसे ब्रिटेन के अधिकारियों पर भरोसा नहीं था.
प्रिंसेस हाया जॉर्डन के किंग अब्दुल्ला की सौतेली बहन हैं. बताया जा रहा है कि उन्होंने उपाध्यक्ष और दुबई के प्रधानमंत्री शेख मोहम्मद बिल राशिद अल-मकतूम से तलाक मांगा है. ऑक्सफोर्ड से पढ़ाई करने वाली प्रिंसेस हाया 20 मई के बाद सार्वजनिक रूप से दिखाई नहीं दी हैं.
Also Read: हैकर दे रहा था निजी तस्वीरें वायरल करने की धमकी, एक्ट्रेस ने खुद शेयर कर दीं न्यूड तस्वीरें
( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमेंफेसबुकपर ज्वॉइन करें, आप हमेंट्विटरपर भी फॉलो कर सकते हैं. )