पाकिस्तान में दिखी हवसियों की दरिंदगी, महिला के शव को कब्र से निकालकर किया गैंगरेप

पड़ोसी मुल्क पाकिस्तान (Pakistan) के कराची (Karachi) जिले से कुछ अज्ञात हवसी लोगों की घिनौनी एवं भयावह करतूत सामने आई है, जहां लांधी शहर में स्थित कब्रिस्तान में दफन एक महिला के शव को कुछ दरिंदों ने कब्र से निकालकर उसके साथ गैंगरेप (Gangrape) किया. मृतक महिला के परिजन इस भयावह घटना के संबंध में कोई मामला दर्ज नहीं करना चाहते हैं. इस घिनौने कांड के सामने आने के बाद इस्माइल गोठ कब्रगाह के पास बड़ी संख्या में महिला के परिजन तथा उनके रिश्तेदार एकत्र हुए हैं.


Also Read: पाकिस्तानी सिंगर का Nude Video लीक, पाक सेना प्रवक्ता पर लगा आरोप, PM मोदी को बम से उड़ाने की धमकी देकर आईं थीं सुर्खियों में


मृतक महिला के परिजनों ने बताया कि ‘कुछ लोगों ने मृतक के शव को कब्र से बाहर निकाला और उसके साथ सामूहिक दुष्कर्म किया. मृतक को इस घटना से एक दिन पहले कब्र में दफनाया गया था’.


बता दें मंगलवार को जीयो न्यूज ने इस घटना की जानकारी देते हुए कहा कि ‘इस घिनौनी घटना को अंजाम देने में कितने लोग शामिल थे, इसका पता अभी नहीं चल सका है. परिवार ने कहा कि कब्रिस्तान में रखरखाव के लिए जिम्मेदार केयरटेकर ने उन्हें बताया कि एक कुत्ते ने ताजी बनी कब्र से स्लैब हटा दिया था. लेकिन, महिला के परिजन ऐसा नहीं मानते कि कुत्ता कब्र से स्लैब हटाने में सक्षम होगा. उन्होंने यह भी कहा कि कब्र-खोदने वाला व्यक्ति बाद में कब्रिस्तान से गायब हो गया.


Also Read: PM मोदी को बम से उड़ाने की धमकी देने वाली पाकिस्तानी सिंगर की Nude तस्वीरें-VIDEO लीक, Pak सेना प्रवक्ता पर आरोप


उधर दूसरी तरफ पुलिस ने अपराध स्थल से सबूत इकट्ठा किए हैं और पुष्टि की है कि कब्र-खोदने वाला लापता है. उन्होंने कहा कि उसकी तलाश के लिए छापेमारी की जा रही है. मृतक महिला के रिश्तेदारों ने पुलिस के समक्ष इस मामले पर कोई कानूनी कार्रवाई करने की इच्छा नहीं जताई और उन्होंने इस बात पर जोर दिया कि भविष्य में ऐसी घटना की पुनरावृति नहीं होनी चाहिए.


Also Read: महिला से वीडियो कॉल के दौरान पाक क्रिकेटर शाहीन अफरीदी प्राइवेट पार्ट दिखाकर करने लगा मास्टरबेट, Video वायरल


( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )