इमरान ने की सऊदी किंग के साथ अभद्रता, वायरल वीडियो पर अपने ही पीएम को पाक के लोगों ने सुनाई खरी-खोटी

पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान हाल ही में सऊदी अरब पहुंचे थे, जहां उन्होंने ऑर्गनाइज़ेशन ऑफ इस्लामिक (OIC) बैठक में हिस्सा लिया. लेकिन इमरान का ये दौरा उनके लिए यादगार नहीं रहा, क्योंकि सोशल मीडिया पर वायरल एक वीडियो के आधार पर खूब उनकी लानत-मलालत हो रही.


दरअसल, वीडियो के मुताबिक़ इमरान खान अपनी कार से उतरने के बाद उनके सऊदी किंग के पास पहुँचते हैं और उनसे हाथ मिलाते हैं, फिर दोनों में थोड़ी बात होती है. किंग के पास एक और शख्स खड़ा है, जो उनका अनुवादक बताया जा रहा है. इमरान किंग सलमान से एक-दो लाइन बोलने के बाद उंगली का इशारा करके उस अनुवादक की तरफ देखते हुए कुछ बोलते मालूम होते हैं. किंग सलमान उनकी बात सुन रहे हैं. इससे पहले कि अनुवादक सुल्तान को इमरान की बातें ट्रांसलेट करके कह पाता, इमरान वहां से चले जाते हैं. वो किंग सलमान को जवाब देने का मौका तक नहीं देते.



इमरान के किस बर्ताव पर लोग जता रहे आपत्ति

सोशल मीडिया पर लोग लिख रहे हैं कि इमरान ने दो-तीन बड़ी ग़लतियां की हैं. एक तो ये कि सुल्तान की जगह सीधे उनके अनुवादक से बात की. अमूमन होता ये है कि भले ही बीच में अनुवादक बातचीत ट्रांसलेट करे, मगर संबोधित आप उसी को करते हैं जिससे बात कर रहे हैं. इसके अलावा लोगों को इमरान का किंग सलमान के आगे उंगली दिखाकर बात करना भी पसंद नहीं आ रहा. फिर लोगों को इसपर भी आपत्ति हुई कि अनुवादक इमरान की बात किंग सलमान को समझा ही रहा है और इमरान वहां से निकल लिए. तो ये सारी बातें सऊदी के सुल्तान की तौहीन बताई जा रही है.



ट्विटर पर इससे जुड़े दावे भी किए जा रहे हैं. जिसमें से एक यह भी है कि सऊदी सरकार इमरान खान के इस बर्ताव से गुस्से में है और इसके चलते पाकिस्तान के प्रधानमंत्री और सऊदी किंग के बीच एक उच्चस्तरीय बैठक भी रद्द कर दी गई है.



हालांकि यूजर्स का दावा निराधार साबित हुआ क्योंकि शिखर सम्मेलन में इमरान खान और सऊदी किंग की मुलाकात हुई और इमरान ने वहां पर एक सम्मेलन को संबोधित भी किया. लेकिन सोशल मीडिया पर वीडियो सामने आने के बाद इमरान खान की काफी आलोचना हुई है. यहां तक पाकिस्तान के लोग भी अपने प्रधानमंत्री के इस रवैये से नाराज दिखे और उनके इस व्यवहार पर सवाल उठाए.


Also Read: नवाज शरीफ की बेटी बोलीं- पीएम मोदी हमारे प्रधानमंत्री इमरान खान का फोन तक नहीं उठाते


( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )