पिछले काफी समय से लद्दाख में भारत और चीन (India China) के बीच जारी विवाद बढ़ गया है। सोमवार की रात गलवान घाटी (Galwan valley) में दोनों देशों की सेनाओं के बीच हिंसक झड़प हुई है। इस झड़प में भारतीय सेने के एक अधिकारी और 2 जवान शहीद हो गए हैं। हालांकि, पहले भी चीन और भारत की सेना के बीच झड़प के मामले सामने आ चुके हैं, लेकिन इस हिंसक झड़प में भारत ने एक सैन्य अधिकारी और 2 जवानों को खो दिया है।
भारतीय सेना के आधिकारिक बयान के मुताबिक, गलवान घाटी में सोमवार की रात डि-एक्सेलशन की प्रक्रिया के दौरान भारत और चीन के सैनिकों के बीच हिंसक झड़प हुई। इसमें भारतीय सेना के एक अफसर और दो जवान शहीद हो गए हैं। फिलहाल, दोनों देशों के वरिष्ठ सैन्य अधिकारी मामले को शांत करने के लिए बड़ी मीटिंग कर रहे हैं।
Also Read: PAK पुलिस ने रॉड से पीटा, गंदा पानी पीने को मजबूर किया, भारतीय उच्चायोग के कर्मचारियों का खुलासा
बता दें कि मई के शुरूआत से ही चीनी सैनिकों ने एलएसी पर आक्रामक रुख अपनाना शुरू कर दिया था। पूर्वी लद्दाख में चार जगहों पर पीपुल्स लिबरेशन आर्मी ने घुसपैठ की। बड़ी संख्या में चीनी सैनिक आर्टिलरी और बख्तरबंद गाड़ियों के साथ LAC के पास मौजूद हैं। गलवान घाटी और पैंगोंग झील, दो मुख्य पॉइंट हैं जहां दोनों देशों की सेनाएं आमने-सामने हैं।
( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )