शर्मनाक! पाकिस्तान में भारतीय हाई कमिशन की ओर से आयोजित इफ्तार पार्टी में मेहमानों के साथ हाथापाई

पाकिस्तान में एक बार फिर से भारतीय राजनयिक के साथ बदसलूकी का मामला सामने आया है. इस्लामाबाद स्थित सेरेना होटल में जिस वक्त भारतीय राजनयिक ने इफ्तार का आयोजन किया था, इस दौरान यहां पहुंचे मेहमानों के साथ पाकिस्तान के सुरक्षाकर्मियों ने बदसलूकी की और कईयों के साथ मारपीट भी की गयी. यह इफ्तार भारतीय हाई कमिशन की ओर से आयोजित किया गया था. इस पूरी घटना का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमे देखा जा सकता है कि भारतीय उच्चायोग के अधिकारी अजय बिसारिया इस बारे में बोल रहे हैं.


शनिवार को उच्‍चायोग की ओर से ये इफ्तार पार्टी इस्‍लामाबाद के सेरेना होटल में दी गई थी. इसी में आए भारतीय मेहमानों के साथ बदसलूकी की गई. कई मेहमानों को तो बीच रास्‍ते में ही वापस लौटा दिया गया. कई मेहमानों की कारों को उठा लिया गया. पाकिस्‍तानी एजेंसियों ने पार्टी में आए मेहमानों से लौट जाने को कहा. भारतीय अधिकारियों ने यहां आए मेहमानों से इस घटना के लिए माफी मांगी है. भारतीय उच्‍चायुक्‍त अजय‍ बि‍सारिया ने कहा, मैं इस पूरे घटनाक्रम के लिए मेहमानों से माफी मांगी है.


बिसारिया ने कहा, “मैं अपने सभी मित्रों से माफी मांगना चाहूंगा, जिन्हें जांच की वजह से मुश्किलों का सामना करना पड़ा. कई लोग कार्यक्रम स्थल के भीतर भी नहीं आ सके. इस कार्यक्रम का आयोजन इस्लामाबाद के सेरेना होटल में भारतीय हाई कमिशन की ओर से आयोजित किया गया था. इस इफ्तार पार्टी में हो रही परेशानी की वजह से यहां काफी कम संख्या में लोग आए थे. यह पहली बार नहीं है जब पाकिस्तान में तैनात भारतीय राजनयिक ने अपने साथ इस तरह के बर्ताव की शिकायत की है”.



बता दें कि ये कोई पहला मौका नहीं है, जब पाकिस्‍तान ने अपने घर में इस तरह की हरकत की है. इससे पहले भी पाकिस्‍तानी में स्‍थ‍ित भारतीय दूतावास के अफसरों और कर्मचारियों से बदसलूकी का मामला सामने आया था.


Also Read: अमेरिका की पहली हिंदू सांसद ने PM मोदी को दी बधाई, कहा- बदलते भारत को देख हूं


( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )