Home International Video: पाक मंत्री की ‘कश्मीर में सेटेलाइट से इंटरनेट पहुंचाने’ वाली बात...

Video: पाक मंत्री की ‘कश्मीर में सेटेलाइट से इंटरनेट पहुंचाने’ वाली बात पर लोगों ने उड़ाई खिल्ली, बोले- फिर बोलते हो कोई हमें सीरियसली नहीं लेता

पाकिस्तान (Pakistan) के मंत्री को उनका ही बड़बोलापन भारी पड़ गया, जिसको लेकर सोशल मीडिया पर लोगों ने उनकी जमकर खिल्ली उड़ाई. जैसा कि सभी को पता ही है कि पाक के साइंस और टेक्‍नोलॉजी मंत्री फवाद हुसैन चौधरी (Fawad Hussain Chaudhry) सुर्खियों में बने रहने के लिए हमेशा ऊल-जुलूल बयान देते रहते हैं. वह कश्मीर से लेकर चंद्रयान हर मुद्दे पर वो अपनी राय रखते हैं. लेकिन, हर बार वो अपनी बेतुकी बातों के चलते लोगों के निशाने पर आ जाते हैं. इस बार फिर से ऐसा ही हुआ है. जब उन्होंने कश्मीर (Kashmir) में सेटेलाइट के जरिए इंटरनेट पहुंचाने की बात कही. जिसके बाद से सोशल मीडिया पर लोग उन्हें ट्रोल करने में बिल्कुल भी पीछे नहीं हटे.


Also Read: इजरायल के हवाई हमले से बढ़ा तनाव, गाज़ा ने दागी सैकड़ों मिसाइलें, मारा गया ‘इस्लामिक जिहाद’ का कमांडर


जिस बात को लेकर मंत्री जी का इतना मजाक बना हुआ उस बारे में आपको बताते हैं. दरअसल, फवाद हुसैन ने कहा कि ‘आज के दौर में इंटरनेट लोगों का मौलिक अधिकार है. हम कश्मीर के लोगों को सेटेलाइट के जरिए इंटरनेट की सुविधा मुहैया कराने की संभावनाओं पर काम कर रहे हैं. इसके लिए हमने राष्‍ट्रीय एजेंसी स्‍पेस एंड अपर एटमॉसफेयर रिसर्च कमीशन (SUPARCO) से संपर्क साधा है’. फवाद हुसैन के इस बयान के बाद लोगों ने उनका मजाक उड़ाना शुरू कर दिया.


https://twitter.com/FawadPTIUpdates/status/1195003818125221890?s=20

Also Read: Video: जब पाकिस्तानी प्रधानमंत्री इमरान खान ने पूछा- ‘हमारा सिद्धू किधर है’


एक यूजर ने लिखा ‘प्लीज़ सेटेलाइट युद्ध का गेम मत खेलिए ये पाकिस्तान के लिए बेहद खराब होगा’.


https://twitter.com/Bhanush0786/status/1195013925818925057?s=20

एक यूजर ने उन्हें सलाह दी कि ‘सैटेलाइट वाला इंटरनेट… पहले अपने लोगों को टमाटर तो प्रदान करा लो, तौबा तौबा’.



किसी ने कहा कि ‘पाकिस्‍तान की तकनीक के लिए फवाद चौधरी का ये बयान एक मजाक है’.



साथ ही एक यूजर ने लिखा ‘ऊपरवाले की असली आवाज है ये बंदा. एक और बात गौर करने वाली है… उनके ट्वीट को रिट्वीट करने वाले लोगों के लिए 2 मिनट का मौन. फिर बोलते हो हमें कोई गंभीरता से नहीं लेता’.



इतना ही नहीं और कई लोग भी उनसे बेहद खराब मजाक कर रहे हैं.



Also Read: महिला की मौत की वजह बने ऋतिक रोशन, घर में गाने बजने से पति को होती थी जलन, जानिए पूरा मामला


( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )

Secured By miniOrange