अमेरिकी पत्रकार के साथ Sex करना चाहते थे इमरान खान, पाकिस्तानी TV होस्ट का दावा

पाकिस्तान के नेताओं पर सनसनीखेज आरोप लगाने वाली अमेरिकी फिल्मकार और ब्लॉगर (पत्रकार) सिंथिया डी रिची (Cynthia D Ritchie) को लेकर एक नया दावा किया गया है। पाकिस्तान के टीवी होस्ट अली सलीम (Pakistan tv host ali saleem) उर्फ बेगम नवाजिश अली का दावा है कि उन्हें सिंथिया ने एक बार बताया था कि पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान उसके साथ शारीरिक संबंध बनाना चाहते हैं।


पाकिस्तानी पत्रकार के साथ बातचीत के दौरान अली सलीम ने दावा किया कि सिंथिया ने उनसे कभी भी इस बारे में बात नहीं कि कि रहमान मलिक ने उनका रेप किया था। अली ने कहा कि अगर वह मेरे इतने करीब थीं कि उन्होंने मुझसे इमरान खान के सेक्स करने के ऑफर के बारे में बताया तो वह मुझसे पूर्व गृह मंत्री रहमान मलिक द्वारा किए गए रेप वाली बात भी बता सकती थीं। लेकिन उन्होंने कभी नहीं बताया।


Also Read: PAK के पूर्व गृह मंत्री रहमान मलिक ने राष्ट्रपति भवन में मेरा रेप किया, अमेरिकी पत्रकार का आरोप


पाकिस्तानी टीवी होस्ट अली सलीम (Pakistan tv host ali saleem) ने कहा कि उन्हें रहमान मलिक के लिए कोई सहानुभूति नहीं है क्योंकि वह बेनजीर भुट्टो की सुरक्षा के लिए उनकी हत्या की पूर्व संध्या पर प्रभारी व्यक्ति थे और सुरक्षा प्रदान करने में उनकी विफलता पर जांच करने की जगह राष्ट्रपति आसिफ अली जरदारी ने उन्हें देश का गृह मंत्री बनाया था। अली ने कहा कि हालांकि, मैं इस बात की पुष्टि कर सकता हूं कि सिंथिया ने रहमान मलिक से बलात्कार के बारे में मुझसे कभी बात नहीं की।


बता दें कि सिंथिया डी रिची (Cynthia D Ritchie) ने फेसबुक पर लाइव सेशन के दौरान कहा कि 2011 में रहमान मलिक (rahman malik) ने उनके साथ बलात्कार बलात्कार किया। उस वक्त पाकिस्तान पीपल्स पार्टी (पीपीपी) सत्ता में थी। पीपीपी के दूसरे नेताओं ने भी उसका शोषण किया। इस मामले में अब रीचा ने जांच की मांग की है। रिची का कहना है कि उसके पास इसको लेकर कई सबूत हैं और वह जरूरत पड़ने पर उसे जरूर पेश करेंगी।


Also Read: पाकिस्तान में छिपे आतंकी दाऊद इब्राहिम और उसकी बीवी को हुआ कोरोना, कराची मिलिट्री अस्पताल में भर्ती


यही नहीं, उन्होंने पूर्व पाकिस्तानी प्रधानमंत्री यूसुफ रजा गिलानी और पूर्व स्वास्थ्य मंत्री मखदूम सहाबुद्दीन पर भी इस्लामाबाद स्थित राष्ट्रपति भवन में बदसलूकी के आरोप लगाए हैं। उस समय आसिफ अली जरदारी पाकिस्तान के राष्ट्रपति थे। सिंथिया डी रिची काफी लंबे समय से पाकिस्तान में रह रही हैं।


रिची ने फेसबुक पर बताया कि मैं कई सालों तक खामोश रही। इसकी वजह यह थी कि पीपीपी के नेता मुझे धमकी देते रहे। इस वजह से मैं कुछ बोल नहीं पाई। अब वक्त आ गया कि सारी दुनिया को इस वारदात का पता चले। इसी वहज से मैंने सबके सामने यह सच रखा।


( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )