Video: रुपयों से भरा सूटकेस लेकर इस पाकिस्तानी युवक ने लोगों से कहा- इंडिया हमारा दुश्मन मुल्क है, क्या आप वहां बम फोड़ोगे

सोचिए अगर कोई आपसे ये कहे कि ‘मैं आपको खूब सारा पैसा दूंगा, बस आपको पाकिस्तान में बम फोड़ना होगा’ तो आप क्या कहेंगे? आपका जवाब हां होगा या नहीं? ये मालूम नहीं. लेकिन, पड़ोसी मुल्क पाकिस्तान (Pakistan) में एक युवक अपने पास रुपयों से भरा सूटकेस लेकर लोगों से पूछ रहा है कि क्या आप भारत में बम फोड़ोगे. इसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. इससे पहले भी आपने भारत (India) और पाकिस्तान की दुश्मनी के आपने हजारों वीडियो देखे होंगे, हजारों कहानियां भी सुनी होंगी. लेकिन, यह वीडियो उन सबसे हटकर है. वैसे भी पाकिस्तान को दुनियाभर में आतंकवादी मुल्क (Terrorist Country) के नाम से भी जाना जाता है.


Also Read: PM ऑफिस में घुसकर प्रधानमंत्री की कुर्सी पर बैठकर Tik Tok गर्ल ने बनाये Video, लोगों ने इमरान खान की उड़ाई जमकर खिल्ली


दरअसल, फेसबुक पर इन दिनों एक वीडियो जबरदस्त तरीके से वायरल हो रहा है. ये वीडियो पाकिस्तान में शूट किया गया है. इस वीडियो में एक लड़का अपने हाथ में रुपयों से भरा सूटकेस लेकर लोगों से पूछता है कि ‘इंडिया हमारा दुश्मन मुल्क है, क्या आप वहां बम फोड़ोगे’. इस काम के बदले वो लोगों से जितना चाहें उतना पैसा लेने के लिए कहता है. वो लोगों को समझाने की कोशिश करता है कि दु्श्मन मुल्क में बम ही तो फोड़ना है और इसके लिए लाने एवं ले जाने का खर्च भी वही उठाएगा.


इस पर वहां के लोगों ने एक-एक कर मना कर दिया. हालांकि, बेहद खुफिया तरीके से शूट करने के चक्कर में लोगों को भनक नहीं लगी कि वो कैमरे पर हैं. यहां तक कि वीडियों में एक व्यक्ति पैसे ऑफर करने वाले लड़के को ही लताड़ने लगा. आप भी इस वीडियो को देख सकते हैं. जिस तरह की तनातनी का माहौल भारत-पाकिस्तान के बीच है, उसको लेकर ये वीडियो बेहद सुकून भरा लगेगा.


https://youtu.be/RJ82f5kOTjA

Also Read: पाकिस्‍तानी पॉप सिंगर राबी पीरजादा ने PM मोदी को बताया ‘हिटलर’, सांपों से कटवाने की दी थी धमकी, ‘विस्‍फोटक’ पहनकर शेयर की फोटो


आपको बता दें Breaking Tube ने इस वीडियो को Haris Awan की फेसबुक वॉल से लिया है. हैरिस एक पाकिस्तानी यूट्यूबर हैं. इस वीडियो को कैसे और कब शूट किया गया है, इसकी पुष्टि Breaking Tube बिल्कुल भी नहीं करता है.


( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )