पाकिस्तान में हिंदुओं के खिलाफ विवादित बयान देने पर मंत्री की ‘छुट्टी’

पाकिस्तान के पंजाब प्रांत के सूचना एवं संस्कृति मंत्री फैयाज हसन चौहान ने मंगलवार को हिंदू विरोधी टिप्पणी को लेकर इस्तीफा दे दिया. मंत्री की टिप्पणी को लेकर पार्टी के वरिष्ठ नेताओं और अल्पसंख्यक समुदाय की ओर से तीखी आलोचना की गई. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, पाकिस्तान के पंजाब प्रांत के मुख्यमंत्री उस्मान बुजदार ने चौहान को मुख्यमंत्री आवास बुलाया और उनसे इस्तीफा देने के लिए कहा. फयाजुल हसन ने हिंदुओं को गाय का मूत्र पीने वाला बताया था और कहा था कि वह भारत पाकिस्तान का मुकाबला नहीं कर सकते हैं. चौहान के इस बयान के बाद वह पाकिस्तान में सोशल मीडिया पर खूब ट्रोल भी हो रहे हैं.



क्या कहा पाकिस्तानी मंत्री ने


मंत्री चौहान ने कहा कि कि हिंदू गाय का मूत्र पीने वाले लोग हैं. उन्होंने कहा कि “हे गाय का मूत्र पीने वाले लोगों, सुनो, हम लोग मुस्लिम हैं और हमारे पास झंडा है, मौला अली के शौर्य का झंडा, हजरत उमर की वीरता का झंडा. इस झंडे का किसी भी चीज से क्या लेना-देना है? इस भ्रम में न रहें कि आप हमसे सात गुना बेहतर हैं, हम जो हैं वो आप नहीं हो सकते, आप मूर्ति पूजा वाले.”


Also Read: इमरान खान की पार्टी ने किया हिंदी में ट्वीट, यूजर्स ने चुटकी लेते हुए कहा- ‘मंदिर वहीं बनाएंगे’


पार्टी इसे बर्दाश्त नहीं करेगी


पाकिस्तान तहरीक ए इंसाफ के नेता नईमुल हक ने कहा कि पार्टी यह बर्दाश्त नहीं करेगी. इसके साथ ही मानवाधिकार एवं वित्त मामलों के संघीय मंत्रियों क्रमश: शिरीन मजारी और असद उमर ने भी चौहान की टिप्पणी की निंदा की. उमर ने ट्वीट किया, ‘पाकिस्तान के हिंदू, राष्ट्र के ताने बाने का उतना ही हिस्सा हैं जितना मैं हूं. इस बात को याद रखें कि पाकिस्तान का राष्ट्रध्वज केवल हरा नहीं है… यह सफेद रंग के बिना अधूरा है जो अल्पसंख्यकों का प्रतिनिधित्व करता है.’ विदेश कार्यालय के प्रवक्ता मोहम्मद फैजल ने भी ट्वीट करके कहा, ‘पाकिस्तान को गर्व है कि उसके झंडे में हरे के साथ ही सफेद रंग भी है, देश हिंदू समुदाय के योगदान को महत्व देता है और उनका सम्मान करता है.’


Also Read: पाकिस्तान: भारतीय श्रद्धालुओं के बिना ही मन रही कटासराज मंदिर की महाशिवरात्रि


73 लाख है हिंदू आबादी


सरकारी अनुमानों के अनुसार, पाकिस्तान में 73 लाख हिंदू रहते हैं. हालांकि समुदाय का कहना है कि देश में 90 लाख से अधिक हिंदू रह रहे हैं . यह पाकिस्तान में सबसे बड़ा अल्पसंख्यक समुदाय है. पाकिस्तान के अधिकांश हिंदू सिंध प्रांत में बसे हुए हैं जहां वे मुस्लिम समुदाय के साथ संस्कृति, परंपरा और भाषा को साझा करते हैं.


( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमेंफेसबुकपर ज्वॉइन करें, आप हमेंट्विटरपर भी फॉलो कर सकते हैं. )