Video: सांता क्लॉज बनकर बीमार बच्चों के पास पहुंचे बराक ओबामा, अस्पताल के स्टाफ को कहा धन्यवाद

पूर्व अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा अपनी राष्ट्रपति की कुर्सी छोड़ने के बाद भी अक्सर सुर्ख़ियों में छाये रहते है. ओबामा, अक्सर कुछ ऐसा कर दिखाते है. जिससे उनका दिलचस्प अंदाज लोगों का दिल जीत ले जाता है. अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति बराक ओबामा को उनके कूल स्वभाव के लिए दुनियाभर में जाना जाता है. बता दें कि बीते बुधवार को बराक ओबामा वाशिंगटन के नेशनल अस्पताल में बीमार बच्चों के बीच सांता क्लॉज बनकर पहुंच गए.

 

Also Read: अमेरिका ने दी पाक को चेतावनी, बेलआउट चाहिए तो रोकनी होगी आतंकियों को फंडिंग

 

सांता क्लॉज की वेशभूषा में बच्चों की किया प्रसन्न

सिर पर लाल रंग की टोपी और हाथों में तोहफों वाली पोटली लेकर बराक ओबामा सांता क्लॉज की वेशभूषा धारण करके बच्चों के बीच पहुंच गए. नेशनल अस्पताल में पहुंचने के बाद बराक ओबामा ने बच्चों के परिवारों को प्रसन्न किया. उन्होंने बच्चों को गले लगाया और तोहफे दिए. ओबामा ने वहां के स्टाफ से कहा- ‘मैं बस आप सबको धन्यवाद कहना चाहता हूं’. साथ ही वह उन्हें चीयर्स करते हुए भी दिखे.

 

Also Read: देखिये पाकिस्तानी रिपोर्टर की Donkey रिपोर्टिंग, वीडियो हुआ वायरल

 

ओबामा ने ट्विटर पर शेयर किया वीडियो

ओबामा ने ट्विटर पर अपना वीडियो शेयर करते हुए कहा- ‘हमें कुछ अद्भुत बच्चों और उनके परिवारों से मिलने का मौका मिला. दो बच्चियों का पिता होने पर मैं इस स्थिति पर ये कल्पना कर सकता हूं कि जो यहां की सबसे जरूरी चीज है. जब नर्सिस, स्टाफ और डॉक्टर सबका ख्याल रखते हैं’.

अमेरिका के 44वें राष्ट्रपति रह चुके ओबामा वाशिंगटन में रहते हैं. वह पिछले साल भी बच्चों के स्कूल में सांता क्लॉज बनकर पहुंचे थे.

देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करेंआप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )