दारोगा सुसाइड केस: ACP अनवरगंज ही करेंगी मामले की जांच, महिला सिपाही पर भी उठे सवाल

 

 

 

कानपुर में सामने आए दारोगा आत्महत्या मामले की जांच आईपीएस सृष्टि सिंह ही करेंगी। दरअसल, कानपुर में आउटर खत्म होने के बाद ये सवाल था कि मामले में शायद जांच अधिकारी बदल सकता है लेकिन इस अफवाह पर रोक लग गई है। मामले की जांच एसीपी अनवरगंज ही करेंगी। इस पूरे मामले में एक महिला सिपाही की जांच के घेरे में आ रहीं हैं, इस एंगल पर भी जांच की का रही है।

ये था मामला

जानकारी के मुताबिक, बीते गुरूवार को अनूप सिंह ने सल्फास खा लिया था। सर्वोदयनगर स्थित एक निजी अस्पताल में उनका इलाज चल रहा था। रविवार 2 बजे अनूप की इलाज के दौरान मौत हो गई। पोस्टमार्टम में जहरीले पदार्थ खाने से मौत की पुष्टि हुई है।

खबरों की मानें तो फजलगंज में तैनात एक महिला सिपाही से दरोगा प्रेम प्रसंग था। मृतक दरोगा के परिजनों ने पुलिस को बताया कि महिला सिपाही अनूप सिंह को ब्लैकमेल करती थी। जिससे तंग आकर अनूप ने आत्महत्या कर ली। लेकिन परिजनों की तरफ से किसी भी तरह की कोई तहरीर सामने नहीं आई है।

आउटर खत्म होने के बाद भी एसीपी ही करेंगी जांच

इस पूरे मामले की जांच एसपी आउटर ने सीओ लाइन सृष्टि सिंह को जांच दी थी। पर, हाल ही में आउटर खत्म होने के बाद सृष्टि सिंह को एसीपी अनवरगंज बनाया गया है। जिसके बाद जांच अधिकारी के बदलने के आसार दिखाई देने लगे थे। लेकिन अब पुलिस कमिश्नर बीपी जोगदंड ने बताया कि एसीपी अनवरगंज ही जांच को आगे बढ़ाएंगी। अभी तक जो जांच हुई है वो तथ्यपरक है। इसी के आधार पर आगे भी करवाई होगी, जब तक की मामले का खुलासा नहीं होता।

Also read: UP में अब वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए होगी कैदियों की पेशी, CM योगी ने जारी किया आदेश

( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )