IPL 2023: कोलकाता नाइट राइडर्स में जेसन रॉय ने ली श्रेयश अय्यर की जगह, फ्रेंचाइजी ने 2.8 करोड़ रुपए में खरीदा

कोलकाता नाइट राइडर्स (Kolkata Knight Riders) ने इंग्लैंड के जेसन रॉय (Jason Roy) को टीम में जगह दी है। केकेआर ने जेसन रॉय को आईपीएल 2023 के लिए 2.8 करोड़ रुपए में साइन किया है। केकेआर के श्रेयस अय्यर टूर्नामेंट से बाहर हो गए हैं, जबकि बांग्लादेश के ऑलराउंडर शाकिब अल हसन ने सीजन के लिए अपनी अनुपलब्धता की पुष्टि की है।

शाकिब का कहना है कि उन्हें अभी बांग्लादेश की ओर से आयरलैंड के खिलाफ टेस्ट मैच खेलना है। इसके बाद व्यक्तिगत कारणों की वजह से वह इस साल टूर्नामेंट में हिस्सा नहीं लेंगे। वहीं, दूसरी तरफ केकेआर और बांग्लादेश टीम के खिलाड़ी लिटन दास भी आयरलैंड के खिलाफ टेस्ट मैच खेलने के बाद ही केकेआर के कैंप को ज्वाइन करेंगे।

Also Read: IPL 2023: चेन्नई सुपर किंग्स के गेंदबाजों को धोनी की चेतावनी, कहा- मत फेंको वाइड-नो बॉल, नहीं तो…

आईपीएल 2023 की नीलामी में केकेआर ने शाकिब अल हसन को 1.5 करोड़ रुपए में खरीदा था। फ्रेंचाइजी और शाकिब के बीच सीजन के पहले से ही अटकले चल रही थीं। बीसीबी यानी बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड ने शाकिब और लिटन दास को रिलीज करने से इंकार कर दिया है, जिससे दोनों मीरपुर टेस्ट का हिस्सा बन सके।

बता दें कि जेसन रॉय ने इससे पहले 2017 और 2018 सीजन में हिस्सा लिया था, आखिरी बार सनराइजर्स हैदराबाद के लिए 2021 सीजन में खेलते नजर आए थे। साल 2021 में उन्होंने पांच मैच खेले, जिसमें एक अर्धशतक सहित 150 रन बनाए। 32 साल के खिलाड़ी ने इंग्लैंड के लिए 64 T20I खेले हैं, जिसमें 8 अर्द्धशतक के साथ 137.61 के स्ट्राइक रेट से 1522 रन बनाए हैं।

( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )