IPL 2023 Opening Ceremony: 2018 के बाद पहली बार होगी आईपीएल की ओपनिंग सेरेमनी, एक्ट्रेस तमन्ना भाटिया व सिंगर अरिजीत सिंह करेंगे परफॉर्म

एक्ट्रेस तमन्ना भाटिया और मशहूर सिंगर अरिजीत सिंह इस बार आईपीएल 2023 (IPL 2023) की ओपनिंग सेरेमनी (Opening Ceremony) में फरफॉर्म करते नजर आएँगे। बीसीसीआई (BCCI) यानी भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने बुधवार को यह जानकारी दी है। ओपनिंग सेरेमनी 31 मार्च यानी कल गुजरात और सीएसके के मैच से पहले शाम 6 बजे होगी।

साल 2018 के बाद यह पहली आईपीएल ओपनिंग सेरेमनी होगी। 2019 में आईपीएल ओपनिंग सेरेमनी रद्द हो गई थी। 14 फरवरी को पुलवामा में हुए हमले में शहीद हुए सीआरपीएफ जवानों के परिजनों को ओपनिंग सेरेमनी में खर्च किया जाने वाला पैसा दिया गया था। इसके अगले तीन साल तक कोरोना की वजह से टूर्नामेंट में ओपनिंग सेरेमनी नहीं हुई।

Also Read: OPINION: खेलों की दुनिया में भारत की महिला खिलाड़ियों का स्वर्णिम चमत्कार

कोरोना से 4 साल बाधित होने के बाद IPL होम-एंड-अवे प्रारूप में वापस आ गया है, ऐसे में बीसीसीआई इसे खास बनाना चाहता है। इस सीजन को खास बनाने के लिए बीसीसीआई एक बार फिर से आईपीएल की भव्य ओपेनिंग सेरेमनी कार्यक्रम को आयोजित करने की योजना बना रहा है।

बता दें कि आईपीएल 2018 की ओपनिंग सेरेमनी मुंबई के मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में हुई थी। यहां बॉलीवुड स्टार ऋतिक रोशन और जैकलीन फर्नांडेज और तमन्ना भाटिया ने परफॉर्म किया था। इसके साथ ही सिंगर मीका सिंह और डांस कोरियोग्राफर प्रभुदेवा ने भी ओपनिंग सेरेमनी में परफॉर्म किया था।

Also Read: IPL 2023: ऋषभ पंत की गैरमौजूदगी में डेविड वॉर्नर को मिली दिल्ली कैपिटल्स की कमान, अक्षर पटेल बने उप कप्तान

सूत्रों की मानें तो तमन्ना भाटिया व सिंगर अरिजीत सिंह के अलावा रश्मिका मधाना समेत कई और बड़े फिल्मी सितारे कार्यक्रम में अपनी अदाकारी दिखाते नजर आ सकते हैं। इस बार ओपेनिंग सेरेमनी को बीसीसीआई खास बनाना चाहता है इसलिए संभावना जताई जा रही है कि नरेंद्र मोदी स्टेडियम में लेजर शो भी आयोजित किया जा सकता है।

( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )