इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) की कुछ फ्रेंचाइजी ने इंग्लैंड के टॉप-6 खिलाड़ियों को अपना देश छोड़कर साल भर दुनिया की टॉप लीग में अपनी टीम से खेलने का ऑफर दिया है। लंदन के अखबार द टाइम में एक रिपोर्ट में इस बात का दावा किया है। रिपोर्ट में कहा गया है कि कुछ कुछ फ्रेंचाइजी ने इसके लिए खिलाड़ियों से साल भर के लिए करार करने की कोशिश की है।
सालाना 20 से 50 करोड़ का ऑफर
हालांकि, अखबार ने यह नहीं बताया कि आईपीएल की कौन सी टीमें हैं और किन 6 खिलाड़ियों से संपर्क किया गया है। रिपोर्ट में कहा गया है कि इन खिलाड़ियों को आईपीएल के अलावा यूएई की ग्लोबल टी-20, अमेरिका में होने वाली टी-20 लीग और वेस्टइंडीज की सीपीएल लीग में खेलने की पेशकश की गई है। उन्हें अपने देश से खेलने की जगह दुनिया भर की लीग में शामिल फ्रेंचाइजी की टीम से खेलने के लिए 20 से 50 करोड़ रुपए के बीच सालाना ऑफर दिया गया है।
ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ियों से भी किया गया था संपर्क
यह इंग्लैंड क्रिकेट बोर्ड के केंद्रीय अनुबंध में शीर्ष खिलाड़ियों को मिलने वाली राशि से करीब पांच गुना तक अधिक है। इंग्लैंड से पहले ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ियों से भी आईपीएल की इन फ्रेंचाइजी ने संपर्क किया था। रिपोर्ट में कहा गया है कि अगर कोई खिलाड़ी आईपीएल फ्रेंचाइजी से करार करता है तो उसे पहले फ्रेंचाइजी के लिए विभिन्न लीग में खेलने को प्राथमिकता देनी होगी। साथ ही अपने देश से खेलने के लिए फ्रेंचाइजी से अनुमति लेनी होगी।
बता दें कि ऐसा फुटबॉल में होता है, क्रिकेट में अभी तक ऐसा नहीं है। खिलाड़ी अपने विभिन्न लीग में खेलने के लिए अपने देश के बोर्ड से परमिशन लेते हैं। वहीं, भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने अपने खिलाड़ियों को आईपीएल के अलावा किसी अन्य लीग में खैलने पर बैन किया हुआ है।
( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )