पुलिस विभाग के लिए एक बेहद चौंकाने वाली खबर सामने आ रही है. दरअसल, बीती देर रात लखनऊ में IPS अजय पाल शर्मा को हार्ट अटैक आया है. जिसके बाद उन्हें मेदांता में भर्ती कराया गया है. आज उनकी डॉक्टरों की टीम ने उनकी एंजियोप्लास्टी की हैं. फिलहाल अजय पाल शर्मा UP–112 मुख्यालय में बतौर SP तैनात हैं. सोशल मीडिया पर लगातार लोग उनकी जल्दी रिकवरी की दुआ कर रहे हैं. ये खबर सोशल मीडिया पर काफी वायरल है.
IPS अजय पाल शर्मा कल रात में हार्ट अटैक आने के बाद अस्पताल में भर्ती कराएं गए थे आज एंजियोप्लास्टी हुई हैं। Get well soon cop.. @IPS_Association pic.twitter.com/5cKQPuflBQ
— Vinod Kumar Mishra (@vinod9live) November 4, 2022
एनकाउंटर स्पेशलिस्ट अजय पाल शर्मा को हार्ट अटैक: बीती रात बिगड़ी थी ज्यादा तबीयत ; लखनऊ के मेदांता हॉस्पिटल में चल रहा इलाज https://t.co/c6LOHwr9xt
— आदित्य तिवारी / Aditya Tiwari (@aditytiwarilive) November 4, 2022
*BREAKING LUCKNOW UP*
उत्तर प्रदेश के चर्चित IPS अफ़सरों की सूची में शुमार डॉ०अजय पाल शर्मा को आया कार्डियक अरेस्ट,,,एक्सरसाइज़ करने के दौरान हुए दर्द के बाद एंजियोप्लास्टी कराई गई है,,,राजधानी लखनऊ के मेदांता हॉस्पिटल में भर्ती हैं IPS अजय पाल शर्मा‼️
— M A Khan (ਅਕਰਮ) (@akramislive) November 4, 2022
लखनऊ: अब तक 100 से ज़्यादा एनकाउंटर करने वाले IPS अजय पाल शर्मा को आया हार्ट अटैक, डॉक्टरों ने की एंजियोप्लास्टी सर्जरी। get well soon sir @Uppolice
— shyam chandra singh (@shyamsingh7275) November 4, 2022
यूपी 112 में तैनात और कई जिलों में कप्तान रहे आईपीएस अजय पाल शर्मा को बीती रात हार्ट अटैक आया, मेदांता लखनऊ में उपचार चल रहा है।। @Uppolice @dgpup
— Mohd Kaleem (@mohdkaleem36) November 4, 2022
100 से ज़्यादा एनकाउंटर करने वाले IPS अजय पाल शर्मा को आया हार्ट अटैक। डॉक्टरों ने की एंजियोप्लास्टी सर्जरी। लखनऊ के मेदांता हॉस्पिटल में भर्ती। @Uppolice @lkopolice @sanjayjourno @aap_ka_santosh @aditytiwarilive
— Himanshu Tripathi (@himansulive) November 4, 2022
प्रदेश के तेजतर्रार आईपीएस अजयपाल शर्मा जी को आया हार्ट अटैक।
जिस तरह से वो हर लड़ाई को लड़कर जीतते आए है, इस बीमारी से भी लड़कर, अब स्वस्थ् है 💐💐🙏🏻🙏🏻@ips_anil @vermaabhishek25 @drIRAJRAJA @IPSMUNIRAJ @Praveenupips @DripsAjaypal @ipsnaithani @RajivMa67691513 pic.twitter.com/cgGIJGqLPm
— Shakti Singh/शक्ति सिंह (@singhshakti1982) November 4, 2022
कौन हैं अजय पाल शर्मा
जानकारी के मुताबिक, पंजाब के लुधियाना में रहने वाले अजय पाल शर्मा यूपी कैडर के 2011 बैच के आईपीएस अधिकारी हैं. आईपीएस अजय पाल शर्मा की पहली पोस्टिंग यूपी के सहारनपुर में हुई थी. अजय पाल से अपराधी खौफ खाते हैं. उन्होने एक के बाद एक एनकाउंटर किए और एनकाउंटर स्पेशलिस्ट बन गए.
इस मामले से आए सुर्खियों में
बता दें कि, आईपीएस अजय पाल शर्मा उस दौरान सुर्खियों में आ गए, जब वह रामपुर में तैनात थे. रामपुर में 6 साल की बच्ची के साथ रेप हुआ था. इसके बाद उसकी हत्या कर दी गई थी. आईपीएस अजय पाल शर्मा के नेतृत्व में पुलिस टीम ने रेप के आरोपी को एनकाउंटर में अरेस्ट किया था. इस एनकाउंटर के बाद अजय पाल शर्मा को रियल सिंघम के नाम से लोग जानने लगे. इससे पहले भी वो जहां के भी पुलिस कप्तान रहे वहां अपराधियों की शामत आई है. अजय पाल शर्मा रामपुर के एसपी पद पर तैनात रहते हुए आजम खान पर कार्रवाई के लिए भी काफी चर्चित हुए
Also Read : हमीरपुर: प्रेमिका के साथ रंगरलियां मानते अर्ध नग्न हालत में पकड़ा गया सिपाही, भीड़ ने जमकर पीटा, Video वायरल