लखनऊ: एनकाउंटर स्पेशलिस्ट IPS अजय पाल शर्मा को आया हार्ट अटैक, लोग कर रहे जल्द रिकवरी की दुआ

पुलिस विभाग के लिए एक बेहद चौंकाने वाली खबर सामने आ रही है. दरअसल, बीती देर रात लखनऊ में IPS अजय पाल शर्मा को हार्ट अटैक आया है. जिसके बाद उन्हें मेदांता में भर्ती कराया गया है. आज उनकी डॉक्टरों की टीम ने उनकी एंजियोप्लास्टी की हैं. फिलहाल अजय पाल शर्मा UP–112 मुख्यालय में बतौर SP तैनात हैं. सोशल मीडिया पर लगातार लोग उनकी जल्दी रिकवरी की दुआ कर रहे हैं. ये खबर सोशल मीडिया पर काफी वायरल है.

कौन हैं अजय पाल शर्मा

जानकारी के मुताबिक, पंजाब के लुधियाना में रहने वाले अजय पाल शर्मा यूपी कैडर के 2011 बैच के आईपीएस अधिकारी हैं. आईपीएस अजय पाल शर्मा की पहली पोस्टिंग यूपी के सहारनपुर में हुई थी. अजय पाल से अपराधी खौफ खाते हैं. उन्होने एक के बाद एक एनकाउंटर किए और एनकाउंटर स्पेशलिस्ट बन गए.

इस मामले से आए सुर्खियों में

बता दें कि, आईपीएस अजय पाल शर्मा उस दौरान सुर्खियों में आ गए, जब वह रामपुर में तैनात थे. रामपुर में 6 साल की बच्ची के साथ रेप हुआ था. इसके बाद उसकी हत्या कर दी गई थी. आईपीएस अजय पाल शर्मा के नेतृत्व में पुलिस टीम ने रेप के आरोपी को एनकाउंटर में अरेस्ट किया था. इस एनकाउंटर के बाद अजय पाल शर्मा को रियल सिंघम के नाम से लोग जानने लगे. इससे पहले भी वो जहां के भी पुलिस कप्तान रहे वहां अपराधियों की शामत आई है. अजय पाल शर्मा रामपुर के एसपी पद पर तैनात रहते हुए आजम खान पर कार्रवाई के लिए भी काफी चर्चित हुए

Also Read : हमीरपुर: प्रेमिका के साथ रंगरलियां मानते अर्ध नग्न हालत में पकड़ा गया सिपाही, भीड़ ने जमकर पीटा, Video वायरल

( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )