कानपुर हिंसा पर एक्शन में SP अजय पाल शर्मा, बोले- आरोपियों की पहचान की जा रही, किसी को बख्शा नहीं जायेगा

 

जुमे की नमाज के दिन कानपुर में हुए बवाल के बाद कानून व्यवस्था को पटरी पर लाने की कमान आईपीएस अजय पाल शर्मा ने संभाल ली है। वो शुक्रवार की शाम की कानपुर पहुंच गए थे। जिसके बाद उन्होंने मामले में जांच शुरू कर दी थी। शनिवार यानी कि कल मीडिया से बात करते हुए उन्होंने ये भी साफ कर दिया कि अब स्थिति पूरी तरह से सामान्य है। उनके कानपुर पहुंचते ही मामले के लोगों में दहशत दिखाई देने लगी है। एसपी ने क्लियर शब्दों में कहा है कि कानपुर हिंसा में जो भी आरोपी उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जायेगी बख्शा किसी को नहीं जाएगा।

आरोपियों में दिखी दहशत

जानकारी के मुताबिक, कानपुर के बेकनगंज थाना क्षेत्र के नई सड़क इलाके में जुमे की नामाज के बाद दो पक्षों में बाजार बंद कराने के लेकर बहस शुरू हुई। बवाल इतना बढ़ गया कि कानून व्यवस्था संभालने के लिए वहां एनकाउंटर स्पेशलिस्ट अजय पाल शर्मा को वहां भेजना पड़ा। उन्होंने कानपुर पहुंचकर इस मामले की बारीकी से पड़ताल शुरू कर दी थी। उनके कानपुर पहुंचते ही मामले के आरोपियों में दहशत दिखाई देने लगी है।

अब हालत हैं सामान्य

एसपी 112 लखनऊ अजय पाल शर्मा ने कानपुर हिंसा के मामले पर कहा कि अभी स्थिति सामान्य है। घटना में शामिल सभी लोगों की पहचान कर उनके खिलाफ कार्रवाई की जा रही है। साक्ष्य एकत्र किए जा रहे हैं और लोगों की पहचान की जा रही है। वहीं कानपुर में शनिवार को इस मामले में पुलिस ने कई लोगों को भी पकड़ा है। पुलिस को घटना को लेकर कई अहम सुराग भी लगे हैं। गिरफ्तार किए गए लोगों को मेडिकल परीक्षण के लिए जिला अस्पताल ले जाया गया है। घटना के बाद से कानपुर में सुरक्षा के तगड़े इंतजाम किए गए हैं।

पहले आईपीएस ने संभाला था लखीमपुर खीरी बवाल

बता दें कि अजय पाल शर्मा 2011 बैच के IPS अधिकारी हैं, जोकि हमेशा से ही अपनी कार्यशैली के चलते जाने जाते हैं। वो जहां भी तैनात रहे हैं वहां कानून का राज रहा है। इससे पहले जब लखीमपुर में हिंसा हुई थी तब भी योगी सरकार ने IPS अजय पाल शर्मा पर ही भरोसा दिखाया था। उस समय भी अजय पाल शर्मा योगी सरकार की उम्मीदों पर खरे उतरे थे और हालातों को उन्होंने संभाल लिया था।

Also Read: ‘आज हिंदुओं को काट डालेंगे’…कानपुर हिंसा में ‘टारगेट अटैकिंग’, नाम पूछ-पूछकर बनाया निशाना, मस्जिद से चलीं गोलियां, चश्मदीदों ने बयां किया खौफनाक मंजर

( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )