यूपीएसएसी का सपना देख रहे युवाओं के लिए सफलता पाने का सुनहरा मौका है। 2013 बैच के आईपीएस अधिकारी और मौजूदा समय में इटावा जनपद के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के पद पर तैनात आकाश तोमर (IPS Akash Tomar) ने सराहनीय कदम उठाया है, जिसकी लोग जमकर प्रशंसा कर रहे हैं। इटावा एसएसपी आकश तोमर ने ट्विटर के जरिए युवाओं को आईपीएस बनाने की पहल शुरू की है, उनकी इस पहल को जमकर सराहा जा रहा है।
आईपीएस आकाश तोमर ने सिविल सेवा परीक्षाओं में सफलता प्राप्त करने के इच्छुक उम्मीदवारों को अपने 2012 के यूपीएससी नोट्स देने की पेशकश की है। उन्होंने अपने ट्विटर हैंडल से ट्वीट कर कहा कि अगर किसी को इस बारे में जानकारी प्राप्त करना है कि सिविल सेवाओं की तैयारी के लिए नोट कैसे बनाया जाए, कृपया अपना ईमेल आईडी पोस्ट करें। मैं आपको अपने नोट्स मेल करूंगा।
इस पोस्ट पर लोगों ने काफी प्रतिक्रिया दी। जिसके बाद उन्होंने कहा कि 24 घंटों के भीतर मेल के लिए लगभग 3,500 अनुरोध मिले, जो संभव नहीं है। इसलिए मैंने अपने खाते पर नोट्स के पीडीएफ प्रारूप में कई लिंक पोस्ट करने का फैसला किया है। आईपीएस आकाश तोमर ने यह भी कहा कि उपलब्धता के आधार पर, वह संघ लोक सेवा आयोग (यूपीएससी) द्वारा आयोजित परीक्षा की तैयारी में लगे उम्मीदवारों को जरूरत पड़ने पर मार्गदर्शन करने के लिए तैयार हैं।
उन्होंने खुलासा किया कि वह लंबे समय से अपने दोस्तों और परिचितों के साथ अपने नोट्स साझा कर रहे थे। आईपीएस ने कहा मुझे लगा कि मेरे नोट्स पहले से ही पीडीएफ प्रारूप में हैं और इससे कई अन्य लोगों को भी लाभ हो सकता है। यूथ ओलंपिक 2018 में स्वर्ण पदक जीतने वाली भारतीय निशानेबाज मनु भाकर उन लोगों में शामिल हैं, जिन्होंने अधिकारी से नोट्स मांगा है।
मनु का कहना है कि वह एक अधिकारी बनना चाहती हैं। भारतीय सूचना प्रौद्योगिकी संस्थान (प्रयागराज) से कंप्यूटर साइंस में बी.टेक करने वाले तोमर ने 2012 में यूपीएससी में 138वीं रैंक प्राप्त की थी।
( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )