राजधानी लखनऊ में आईपीएस अधिकारी अमिताभ ठाकुर ने प्रमुख सचिव गृह अरविंद कुमार के खिलाफ आपराधिक मानहानि का मुकदमा दर्ज करवाया है। बताया जा रहा है कि प्रमुख सचिव गृह अरविंद कुमार ने अपनी एक टिप्पणी में आईपीएस अमिताभ ठाकुर को मुकदमेबाज छवि का बताया।
प्रमुख सचिव बोले- आईपीएस की वजह से असहज स्थिति का सामना कर रही सरकार
सूत्रों का कहना है कि आईपीएस अधिकारी अमिताभ ठाकुर का आरोप है कि 1 अप्रैल 2017 से 26 अक्टूबर 2017 में आईजी रूल्स व मैन्युअल के पद पर तैनाती संबंधित कार्य के मूल्यांकन रिपोर्ट में समीक्षक अधिकारी के रूप में की गयी टिप्पणी में प्रमुख सचिव अरविन्द कुमार ने कहा है कि अमिताभ ठाकुर के बारे में आम छवि है कि वे बेहद मुकदमेबाज़ हैं।
वहीं, प्रमुख सचिव गृह अरविंद कुमार ने अपनी टिप्पणी में कहा है कि उनके कारण कई बार सरकार को असहज स्थिति का सामना करना पड़ा है। अमिताभ ठाकुर ने इसे मानहानि कारक कृत्य करार देते हुए प्रमुख सचिव गृह के खिलाफ मुकदमा दायर किया है।
इस दौरान प्रमुख सचिव गृह अरविंद कुमार ने कहा कि उक्त टिप्प्णियों का कोई आधार नहीं है। उधर प्रभारी सीजेएम रितिश सचदेव ने वाद पंजीकृत कर 21 जनवरी 2019 को आईपीएस अमिताभ ठाकुर को बयान के लिए हाजिर होने को कहा है।
( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )