हाल ही में यूपी पुलिस विभाग से ये खबर सामने आ रही थी कि कई आईपीएस जिले में काम नहीं करना चाहते। उनकी मांग है कि उन्हें किसी और शाखा में तैनाती दे दी जाए। इसके बाद एक बड़ी खबर सामने आ रही है, जिसके अंतर्गत ये कहा जा रहा है कि प्रदेश में जल्द ही आईपीएस अफसरों का ट्रांसफर किया जाएगा। ऐसा इसलिए भी है क्योंकि इसी महीने डीजीपी हितेश चंद्र अवस्थी का कार्यकाल भी खत्म होगा। हालांकि अभी तक किसी भी मामले में कोई आधिकारिक सूचना सामने नहीं आई है।
इनको मिल सकती है नई जिम्मेदारी
दैनिक जागरण अखबार की खबर के मुताबिक, कोरोना की दूसरी लहर की चुनौती व पंचायत चुनाव के बाद पुलिस विभाग में बदलाव की कसरत शुरू हुई है। दो जून को शासन ने पांच जिलों के एसपी समेत नौ आइपीएस अधिकारियों का तबादला किया था। जिसमें कई जिलों के कप्तानों में बदलाव किया गया था। इसके बाद हाल ही में फिर से आईपीएस तबादले हुए, जिसमे आईपीएस वैभव कृष्ण जो कि काफी लंबे समय से प्रतीक्षारत थे, उन्हें तैनाती दी गई थी।
जिसके बाद अब सूत्रों से ये खबर सामने आ रही है कि इस बार शासन ने प्रतीक्षारत रहे व डीजीपी मुख्यालय में तैनात रहे अधिकारियों को नई जिम्मेदारी सौंपने को तरजीह दी। इनमें कई अधिकारी लंबे समय से अपनी तैनाती का इंतजार भी कर रहे थे। डीजीपी के कार्यकम पूरा होने से पहले कई और आइपीएस अधिकारियों के तबादले को लेकर मंथन भी चल रहा है।
ये आईपीएस नहीं चाहते जिलों में तैनाती
गौरतलब है हाल ही में ये बात सामने आई थी कि कई जिलों के कप्तान जिलों से हटना चाहते हैं। उत्तर प्रदेश के छह जिलों के पुलिस अधीक्षकों ने वहां काम करने में असमर्थता जताई है। उन्होंने वरिष्ठ अधिकारियों को पत्र लिखकर पुलिस विभाग की अन्य शाखा में तैनाती की मांग की है। जिन पुलिस अधीक्षकों ने विभाग की किसी अन्य शाखा में तैनाती की मांग की है, उनमें प्रतापगढ़ के पुलिस कप्तान आकाश तोमर, जौनपुर के एसपी राजकरन नय्यर, वाराणसी ग्रामीण के एसपी अमित वर्मा और अमरोहा की पुलिस अधीक्षक सुनीती का नाम प्रमुख है।
इसके साथ ही दो अन्य जिलों के पुलिस कप्तानों ने भी किसी और जगह तैनाती की मांग की है। सभी ने व्यक्तिगत कारण बताए हैं। प्रतापगढ़ के एसपी निजी कारणों से छुट्टी पर हैं। ऐसी खबर है कि इन सभी के प्रार्थना पत्रों पर भी विचार किया जा रहा है। जल्द ही प्रशासन की तरफ से तबादले की बड़ी लिस्ट जारी की जा सकती है।
Also read: यूपी: जिलों में ड्यूटी नहीं करना चाहते कई कप्तान, किसी अन्य शाखा में मांग रहे तैनाती
( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )