सीबीआई के नए चीफ बने 1983 बैच के आईपीएस ऑफिसर ऋषि कुमार शुक्ला

प्रधानमंत्री की अध्यक्षता वाली चयन समिति ने शनिवार को नए सीबीआई प्रमुख के नाम पर मुहर लगा दी है। ऋषि कुमार शुक्ला को नया सीबीआई चीफ बनाया गया है। 10 जनवरी को आलोक वर्मा को डायरेक्टर पद से हटाने के बाद केंद्र सरकार ने एम नागेश्वर राव को अंतरिम डायरेक्टर नियुक्त किया था।


2 साल के लिए सीबीआई चीफ बने ऋषि कुमार शुक्ला

बता दें कि सीबीआई डायरेक्टर की नियुक्ति में देरी पर सुप्रीम कोर्ट द्वारा नाखुशी जाहिर करने के एक दिन बाद ही हाई पावर्ड कमिटी ने नए डायरेक्टर के नाम को मंजूरी दे दी। सीबीआई डायरेक्टर की नियुक्ति करने वाली हाई पावर्ड कमिटी में प्रधानमंत्री, लोकसभा में विपक्ष के नेता और चीफ जस्टिस ऑफ इंडिया शामिल होते हैं। ऋषि कुमार शुक्ला 1984 बैच के आईपीएस ऑफिसर हैं और वह मध्य प्रदेश के डीजीपी रह चुके हैं। उन्हें 2 साल के लिए सीबीआई चीफ नियुक्त किया गया है।


सुप्रीम कोर्ट ने नियुक्ति में देरी पर जताई नाराजगी

वहीं, सुप्रीम कोर्ट ने शुक्रवार को केंद्र सरकार से पूछा कि उसने अब तक सीबीआई के पूर्णकालिक निदेशक की नियुक्ति क्यों नहीं की है। न्यायमूर्ति अरुण मिश्रा और न्यायमूर्ति नवीन सिन्हा की पीठ ने सरकार से कहा कि सीबीआई निदेशक का पद बेहद महत्वपूर्ण होता है। अंतरिम निदेशक दो-चार दिनों के लिए तो ठीक है, लेकिन लंबे समय के लिए नहीं। पीठ ने सरकार को जल्द सीबीआई निदेशक की नियुक्ति करने को कहा था।


Also Read: लखनऊ: आजम खान के खिलाफ हजरतगंज कोतवाली में मुकदमा दर्ज


अटॉर्नी जनरल के के वेणुगोपाल ने अदालत से कहा कि प्रधानमंत्री की अध्यक्षता वाली समिति नए सीबीआई निदेशक के चयन के लिए शुक्रवार को बैठक करेगी। उन्होंने यह भी कहा कि सरकार ने आईपीएस अधिकारी एम नागेश्वर राव को अंतरिम निदेशक बनाने से पहले समिति की मंजूरी ली थी। सीबीआई निदेशक की नियुक्ति में पारदर्शिता का मुद्दा उठाने पर पीठ ने कहा हम पहले निदेश की नियुक्ति सुनिश्चित करेंगे। पारदर्शिता का मुद्दा बाद में उठाया जा सकता है।


देश और दुनिया की खबरों के लिए हमेंफेसबुकपर ज्वॉइन करेंआप हमेंट्विटरपर भी फॉलो कर सकते हैं. )