IPS Transfer: यूपी में चार आईपीएस अधिकारियों का तबादला, देखें ल‍िस्‍ट

IPS Transfer: योगी सरकार ने मंगलवार को चार आईपीएस अधिकारियों का तबादला कर दिया। जारी आदेश के अनुसार विजय सिंह मीणा, आकाश कुलहरि, केशव कुमार चौधरी और कल्पना सक्सेना को नई जिम्मेदारियां सौंपी गई हैं।

विजय सिंह मीणा और आकाश कुलहरि को नई जिम्मेदारी

1996 बैच के आईपीएस अधिकारी विजय सिंह मीणा, जो अपर पुलिस महानिदेशक, विशेष जांच (लखनऊ) के पद पर थे, उन्हें अपर पुलिस महानिदेशक, पीटीसी सीतापुर भेजा गया है। वहीं 2006 बैच के आईपीएस अधिकारी आकाश कुलहरि, पुलिस महानिरीक्षक लोक शिकायत, लखनऊ से स्थानांतरित होकर अब झांसी परिक्षेत्र के पुलिस महानिरीक्षक बनाए गए हैं।

Also Read- UP IPS Transfer: उत्तर प्रदेश में 5 IPS अफसरों का ट्रांसफर, देखें पूरी लिस्ट

केशव चौधरी और कल्पना सक्सेना का तबादला

2009 बैच के आईपीएस केशव कुमार चौधरी, जो पुलिस उपमहानिरीक्षक झांसी में तैनात थे, उन्हें अपर पुलिस आयुक्त, पुलिस आयुक्त गाजियाबाद बनाया गया है। वहीं 2010 बैच की आईपीएस अधिकारी कल्पना सक्सेना, अपर पुलिस आयुक्त गाजियाबाद से स्थानांतरित होकर पुलिस उपमहानिरीक्षक, मेरठ सेक्टर की जिम्मेदारी संभालेंगी।

( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं.)